sirohirajasthanराजस्थानसिरोही

नगर परिषद कर रही नजरंदाज तो पुलिस भी बेपरवाह

  • परिषद के नजदीक है तो यातायात पुलिसकर्मी भी दिनभर में कई बार यहीं से गुजरते हैं
  • सड़क पर पड़ी सामग्री को हटवाने में कोई नहीं ले रहा रुचि
    सिरोही. शहर में चल रहे निर्माण कार्यों पर सामग्री सड़क पर फैली हुई है, लेकिन नगर परिषद कोई ध्यान नहीं दे रही। शहर में मॉनिटरिंग के नाम पर घूमने वाले कार्मिक भी अपना तय ‘शेडयूलÓ पूरा कर लौट आते हैं, लेकिन सड़क पर फैली सामग्री को नजरंदाज किए जा रहे हैं। नगर परिषद के नजदीक चल रहे निर्माण कार्यों में भी कमोबेश यही स्थिति है, लेकिन न तो किसी को नजर आ रहा है और न कार्रवाई हो रही है। यहां तक कि यातायात पुलिस भी बेपरवाह बन रही है। यातायात पुलिसकर्मी इस मार्ग से दिनभर में कई बार गुजरते हैं, लेकिन आवागमन बाधित कर ही सामग्री हटवाने को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा। उधर, नगर परिषद आयुक्त महेंद्रसिंह सड़क पर फैलाए रखी निर्माण सामग्री से अनभिज्ञता जता रहे हैं।

फिर भी नजर नहीं आती सामग्री
बस स्टैंड रोड पर इस जगह निर्माण सामग्री से आवागमन तक बाधित हो रहा है, लेकिन यातायात पुलिस तक मूकदर्शक बन रही है। नगर परिषद से जितनी दूरी है लगभग इतनी ही दूरी पर यातायात पुलिस चौकी भी है। दिनभर में कई बार पुलिसकर्मी यहां से आवागमन करते हैं, जिन्हें सड़क पर खड़े लॉरी-ठेले तो नजर आते हैं, लेकिन सड़क पर फैली सामग्री नजर नहीं आ रही। ये अक्सर ठेलों को बीच राह खड़ा नही करने को लेकर हिदायत भी देते हैं, लेकिन ठेलों के पीछे पड़ी सामग्री नजरंदाज कर जाते हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=756 नजदीक ही नजर नहीं आता निर्माण, फिर कैसे रखेंगे नगर पर निगरानी – नगर परिषद से महज कुछ कदम दूर चल रहा निर्माण कार्य, सड़क पर फैलाई सामग्री, अधिकारी जता रहे अनभिज्ञता…

… तो क्या कार्यों का जायजा ही नहीं लेते
पिछले कई दिनों से इस जगह निर्माण चल रहा है। इस दौरान कंक्रीट, बजरी, मिट्टी, सरिए आदि सामान सड़क पर ही फैला हुआ है। आए दिन की समस्या के बावजूद सड़क पर फैली यह सामग्री जिम्मेदारों को नजर नहीं आ रही। ऐसे में यह भी मान सकते हैं कि नगर परिषद की ओर से निर्माण कार्यों का जायजा ही नहीं लिया जाता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button