राजनीतिpoliticsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

निजी कार्यक्रम है तो हवाई यात्राएं सरकारी खर्चे पर क्यों

  • मीडिया के सवालों से बचने के लिए निजी यात्रा का हवाला
  • पहले सवाल पर आराम से जवाब और दूसरे में हो गए असहज

सिरोही. उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के सिरोही आगमन पर मीडिया ने जब विधायकों के रिश्वत मामले में सवाल पूछा तो वे कतराते हुए निकलने लगे। प्रारंभ में यात्रा सम्बंधी बात पूछने पर वे आराम से बोले कि भीनमाल में एक सामाजिक कार्यक्रम के लिए आए हैं। इसके तत्काल बाद ही विधायकों के रिश्वत मामले का पूछने पर वे असहज हो गए तथा निकलने का प्रयास किया। उनके साथ खड़े भाजपा प्रदेश महामंत्री भुपेंद्र सैनी बोले, अभी कुछ बात नहीं, यह निजी यात्रा है पारिवारिक कार्यक्रम में आए हैं, यह कहते हुए उप मुख्यमंत्री कार में बैठ गए।

एनएसयूआई ने दिखाए काले झंडे
सरकार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने यहां दशरथ नरूका व वनेपालसिंह के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन किया। उप मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा के काफिले को काले झंडे दिखाते हुए नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ हल्की झड़प भी हुई।

इससे सरकार की छवि बिगड़ती है
हाथ में झंडा व गले में दुपट्टा पहनकर ठेठ हवाई पट्टी तक पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को देखकर भाजपा पदाधिकारियों ने ऐतराज जताया। भाजपा नेता वीरेंद्रसिंह चौहान ने इस सम्बंध में जिला कलक्टर से भी बात की। उनका कहना रहा कि शांतिपूर्ण कार्यक्रम के दौरान ये लोग नारेबाजी कर सकते हैं, जिससे सरकार की छवि बिगड़ती है। पुलिस-प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। इसके बाद पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हवाई पट्टी के मुख्यद्वार तक बाहर कर दिया।

सिरोही में उप मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाते एनएसयूआई कार्यकर्ता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button