
- कैडेट्स ने लगाए थे एनसीसी ऑफिसर पर छेडख़ानी के आरोप
सिरोही. राजकीय महाविद्यालय के आचार्य भगवानाराम बिश्नोई को कॉलेज शिक्षा आयुक्त ने एपीओ कर दिया। ये आदेश भी तब हुए, जब उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा सिरोही दौरे पर थे। यहां एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें ज्ञापन दिया तथा मामले में कार्रवाई की मांग रखी। आचार्य को कॉलेज में एनसीसी ऑफिसर का भी पद भी दे रखा था।
हाल ही में एनसीसी ऑफिसर पर कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स ने गलत तरीके से स्पर्श करने व घर बुलाने के आरोप लगाए थे। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। वैसे जांच के बावजूद सख्त कार्रवाई नहीं होने से छात्रों में रोष व्याप्त था।
थानाधिकारी को कर चुके लाइन हाजिर
इस मामले में रोहिड़ा थानाधिकारी गीतासिंह पर भी कार्रवाई हो चुकी है। आरोप है कि पीडि़त छात्राओं ने पहले रोहिड़ा थाने में ही मामला दर्ज कराने का प्रयास किया था। लेकिन, उनको बैठाए ही रखा मामला दर्ज नहीं किया। अगले दिन पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महिला थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक थानाधिकारी को लाइन हाजिर किया गया है।



