
- मकान में शिफ्ट होने आए मालिक को दिखा दूसरा मालिक
- झगड़ा बढऩे पर नगर परिषद पहुंचे तो करवाया समझौता
सिरोही. मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित मकानों में हेराफेरी का मामला सामने आया है। एक ही मकान दो जनों को आवंटित कर दिया गया। मामला उस समय खुला जब मकान को ताला लगाकर गया मालिक सामान लेकर आया। आने पर उसे अपना मकान खुला मिला तथा उसमें कोई रहता दिखा। दोनों ही अपने को मकान का दावेदार जताने लगे। कोई नतीजा नहीं निकला तो दोनों पक्ष नगर परिषद पहुंचे। यहां लोगों ने बीच-बचाव कर समझौता करवाया। बताया जा रहा है कि नगर परिषद की ओर से आवंटन पर आवंटन हो जाने से एक ही मकान के दो मालिक बनए गए। समझौते के तहत एक मालिक को अब दूसरा मकान आवंटित किया जाएगा।
रहने आए तो मकान में दूसरा रहता मिला
बताया जा रहा है कि एक मालिक को कुछ समय पहले मकान आवंटित किया गया था। उसने साफ-सफाई करवाई तथा ताला लगाकर चला गया। अब सामान लेकर शिफ्ट होने आया तो यहां कोई और ही मालिक मिला। पता चला कि उसे हाल ही में मकान आवंटित हुआ है तथा उसने शिफ्ट कर लिया है।
नगर परिषद ने किया आवंटन पर आवंटन
हकीकत क्या है यह तो जांच में ही पता चलेगा, लेकिन प्रथमदृष्टया नगर परिषद की गलती दिख रही है। विवाद होने पर जब दोनों पक्ष नगर परिषद पहुंचे तो यहां दस्तावेज जांचने पर पता चला कि दोनों को एक ही मकान आवंटित हो गया है। गलती सामने आने पर नगर परिषद अधिकारी भी हक्का-बक्का रह गए। अब नगर परिषद अधिकारियों ने अपनी गलती छिपाने के लिए एक पक्ष को दूसरा मकान आवंटित करने का समझौता करवाया है।
हमारा अंदरूनी मामला है…
मकान आवंटन का विवाद हुआ था, लेकिन छोटा सा मामला था। यह हमारा अंदरूनी मामला था, जिसे मिल-बैठकर सुलझा दिया है। इसमें बताने वाली कोई बात नहीं है।
- पंकजकुमार, सहायक अभियंता, नगर परिषद, सिरोही



