सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

चोरी की वारदात का चार दिन में खुलासा, पकड़ी मेहसाणा की सिकलीगर गैंग

  • गैंग के चार सदस्य गिरफ्त में, एक साथी आबूरोड से ही फरार
  • वारदात के लिए सरूपगंज से बाइक व आबूरोड से वैन चोरी

सिरोही. शहर में चार दिन पहले ज्वेलर्स के यहां हुई चोरी मामले का राजफाश करते हुए पुलिस ने चार जनों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी एक ही परिवार से और गुजरात के रहने वाले हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चुनौतीपूर्ण तरीके से कार्य किया तथा कुल चार टीम को इनके पीछे लगाया गया। मामले में एक आरोपी अभी फरार ही है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। वारदात के लिए आरोपियों ने आबूरोड से वैन व सरूपगंज से बाइक भी चुराई।

सुराग मिलने पर वडऩगर से दस्तियाब किया
पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि तकनीकी आधार पर क्लू एकत्र करते हुए पुलिस टीम आरोपियों तक पहुंची। इनमें से वडऩगर में निवासी एक आरोपी की सुराग मिलने पर टीम ने वहां रैकी की। इसके बाद उसे दस्तियाब किया। उसकी निशानदेही पर उसके तीन अन्य साथियों को भी अलग-अलग जगहों से पकड़ा। मामले में कुल पांच आरोपी शामिल है, जिनमें से एक अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस ने गुजरात में मेहसाणा जिलान्तर्गत इन्द्रानगर स्कूल के पास खेरालू निवासी तुफानसिंह उर्फ दीपकसिंह पुत्र गुरुवचनसिंह, सतलासना निवासी लखनसिंह पुत्र कृपालसिंह, सेवरवाड़ा-वडऩगर निवासी मायासिंह पुत्र कृपालसिंह व वडऩगर निवासी सतपालसिंह पुत्र कृपालसिंह सरदार को गिरफ्तार किया है।

रैकी और वारदात के लिए चुराए वाहन
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि चोरी के लिए ये लोग पहले बाइक लेकर रैकी करने आए थे। इसके बाद आबूरोड से वैन चुराई तथा सिरोही में आकर दुकान से ज्वैलरी व नकदी चुरा ले गए। बाद में वैन को भूजेला के पास छोड़ अपने वाहन से गुजरात चले गए। इस दौरान एक साथी को आबूरोड से ही ट्रेन में बैठाया। उस आरोपी कही पुलिस अभी तलाश कर रही है। रैकी में प्रयुक्त बाइक भी चोरी की थी तथा इससे सरूपगंज में भी एक दुकान के तालें तोडऩे का असफल प्रयास कर चुके थे।

पुलिस ने चोरों की चुनौती स्वीकारी तो खुलासा
बताया जा रहा है कि इस वारदात को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया। इसके बाद कुल चार टीमों का गठन किया गया तथा चार दिनों में ही इस मामले का खुलासा भी कर दिया। डीएसपी मुकेश चौधरी के नेतृत्व में इन टीमों ने चार दिनों तक लगातार कार्य किया। कोतवाल कैलाशदान के नेतृत्व में मुख्य टीम में उप निरीक्षक जितेंद्रसिंह, सहायक उप निरीक्षक सचेन्द्र रतनू, कसनाराम, कांस्टेबल दिलीपसिंह, गणपतलाल, सुरेन्द्र, महावीरसिंह, पदमपाल, संजय, कपिलदेव शामिल रहे। वहीं, आबूरोड रीको थानाधिकारी, लक्ष्मणसिंह चम्पावत, सिरोही सदर थानाधिकारी घनश्यामसिंह, सरूपगंज थानाधिकारी ओमप्रकाश, आबूरोड शहर थानाधिकारी हरचंद, डीएसटी प्रभारी कमलसिंह ने भी अलग-अलग टीमों का नेतृत्व किया।

कुछ ही मिनट में माल समेटकर फरार
बताया जा रहा है कि वारदात अंजाम देने में चोरों को महज कुछ ही मिनट का समय लगा। आबूरोड से करीब दो बजे वैन चुराई तथा उसे लेकर सिरोही आए। यहां दस से पंद्रह मिनट में सेंधमारी की तथा माल समेटकर फरार हो गए। ज्ञातव्य है कि व्यापारी कमलेशकुमार पुत्र माणकचंद सोनी ने रिपोर्ट देकर बताया था कि गत 15 दिसम्बर की रात को वह दुकान बढ़ाकर घर गया था। रात को चोर दुकान से भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चुरा ले गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button