सिरोहीrajasthansirohiराजस्थान

बिना मॉनिटरिंग डाला सीमेंट-कंक्रीट, मनमर्जी का मसाला मिक्सर

  • विभागीय इंजीनियर की गैर मौजूदगी में बना रहे अटल गौरव पथ
  • निर्माण विभाग की अनदेखी में मनमर्जी से कार्य कर रहे ठेकेदार के कार्मिक

सिरोही. गोयली गांव में बन रहा अटल गौरव पथ शायद ही ज्यादा चल सके। इसलिए कि ठेकेदार के कार्मिक मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD sirohi) की ओर से मॉनिटरिंग के लिए यहां कोई इंजीनियर मौजूद नहीं है। ऐसे में ठेकेदार के कार्मिक न सही तरीके से सीमेंट डाल रहे हैं और न कंक्रीट का मिक्सर। सीसी रोड के नीचे कितनी परत में कंक्रीट व रेत का मिक्सिंग डाला गया है इसकी किसी को जानकारी नहीं है। वैसे कोई अधिकारी मौके पर हो तब ही इस पर नजर रखी जा सकती है। सीसी रोड बनने के बाद तो किसी को जानकारी नहीं मिल सकती कि इसके नीचे कितना माल डाला गया है। लिहाजा अंदेशा तो यही है कि अटल गौरव पथ (atal gaurav path goyali) बनने के बाद शायद ही ज्यादा दिनों तक टिक सके।

फिर भी नहीं हो रही समुचित मॉनिटरिंग
जिला मुख्यालय से सटे गोयली गांव में अटल गौरव पथ बनाया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र में कुल दो पथ बनाए जाने हैं, जिसमें से एक गोयली गांव में बन रहा है। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना होने के बावजूद सार्वजनिक निर्माण इसकी समुचित मॉनिटरिंग नहीं रख पा रहा।

डामर उखाडक़र सीसी रोड बना रहे
वैसे जिस जगह अटल गौरव पथ बनाया जा रहा है वहां पहले से ही डामर रोड बना हुआ था। इस डामर रोड को उखाड़ा गया है। सीसी रोड बनाने से पहले आगे-आगे डामर रोड को उखाडऩे के लिए मशीन लगाई गई। बताया जा रहा है कि डामर रोड अभी चलायमान स्थिति में था, लेकिन सीसी रोड के चक्कर में उखाड़ दिया गया।

देखरेख कर रहे हैं…
गोयली में अटल गौरव पथ स्वीकृत किया गया है, जिसका निर्माण चल रहा है। विभाग की ओर से पूरी देखरेख की जा रही है।

  • दामोदर देवासी, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी, सिरोही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button