रोड तेरे बाप की है, लंगूर कहीं का, कल मिलना तुझे बताती हूं…
- कांस्टेबल को अपने पीछे हॉर्न बजाना नागवार गुजरा
- सडक़ पर कार रोक मिठाई खरीद रही कांस्टेबल का रौब
सिरोही. पिण्डवाड़ा में बीच सडक़ पर अपनी कार रोक मिठाई का मोलभाव कर रही पुलिस कांस्टेबल को अपने पीछे खड़े वाहनों का हॉर्न बजाना नागवार गुजर गया। पीछे खड़ी मजदूरों से भरी बस के चालक को उसने पुलिसिया अंदाज में धमका ही दिया। बोलीं रोड तेरे बाप की है क्या, कल मिलना कंपनी के गेट पर तुझे बताती हूं। कहा, इस रोड पर नो पार्किंग है और चालक को उसने ‘लंगूर कहीं का’ तक बोल दिया। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बस चालक ने वीडियो बना लिया। उसने कांस्टेबल से कहा भी कि मैडम मैं वीडियो बना रहा हूं तो जवाब मिला तेरी (अश्लील शब्द) में दम हो वहां भेज देना। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। उधर, इस सम्बंध में पिण्डवाड़ा थानाधिकारी महेंद्रकुमार को फोन मिलाया गया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया।
बगैर वर्दी में रौब दिखा रहीं पुलिसकर्मी
इस वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि यह पुलिसकर्मी वर्दी में भी नहीं है। अपनी कार बीच रोड पर खड़ी कर रखी है। इसके बाद दुकानदार से कार में बैठकर ही मोलभाव किया जा रहा है। एक युवक मिठाई से भरी थैली लेकर आवाजाही कर रहा है। पीछे बज रहे हॉर्न से नाराज होकर वह कार से उतरीं तथा बस चालक को धमकाने गईं।
इशारे से बता रहा यह पुलिसकर्मी है
इस कांस्टेबल का रौब कितना है यह इसी से अंदाज लगाया जा सकता है कि बस चालक को धमकाते समय कांस्टेबल के पीछे खड़ा एक युवक बस चालक को उससे नहीं उलझने की सलाह देते हुए हाथ के इशारे से बता रहा है कि यह पुलिसकर्मी है। कांस्टेबल ने बस चालक से कहा कि रोड तेरे बाप की है तो बस चालक ने भी प्रत्युत्तर दिया, तो क्या आपके बाप की है। इस पर कांस्टेबल ने कहा हां, मेरे बाप की है।



