
- सर्किट हाउस में बनेंगे दो वीआईपी सुईट व तीन अतिरिक्त कमरे
सिरोही. यहां आने वाले वीआईपी के लिए अब सर्किट हाउस में कमरों की कमी नहीं खलेगी। वीआईपी सुविधाओं में और इजाफा करने के लिहाज से एक करोड़ 64 लाख रुपए राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से सर्किट हाउस (circuit house) में दो वीआईपी सुईट व तीन अतिरिक्त कमरों का निर्माण किया जाएगा। राज्यमंत्री व स्थानीय विधायक ओटाराम देवासी (otaram dewasi) ने इस सम्बंध में सर्किट हाउस प्रबंधक व पीडब्ल्यूडी से प्रस्ताव मंगवाए थे। साथ ही गत 25 दिसम्बर को मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सामान्य प्रशासन विभाग व निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र लिखा था।
राज्यमंत्री के प्रयासों से मिली स्वीकृति
राज्यमंत्री ने पत्र में अनुरोध किया था कि सिरोही व माउंट आबू में निरंतर वीआईपी मूवमेंट रहता है, लेकिन सर्किट हाउस में सुविधाएं अपर्याप्त है। सर्किट हाउस की आवश्यकता को देखते हुए दो नए वीआईपी सुइट व 3 अतिरिक्त नवीन कमरों के निर्माण के लिए एक करोड़ 64 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
सुविधाओं में इजाफा हो सकेगा
इस स्वीकृति के बाद सिरोही को काफी फायदा मिलेगा। कई साल पहले बने सर्किट हाउस में फिलवक्त नए कमरों की आवश्यकता है। पर्यटन का मुख्य केन्द्र होने के कारण तथा माउण्ट आबू में राजभवन होने से वीआईपी व पर्यटकों का आवागमन रहता है। कमरों की कमी से आगंतुक भारी परेशानी झेलते हैं। वीआईपी सुईट व अतिरिक्त कमरे बनने के बाद सुविधाएं बढ़ सकेगी।
राज्यमंत्री ने बेहतरीन प्रयास किए हैं
उधर, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि सिरोही सर्किट हाउस का उद्घाटन 30 अप्रेल 1989 को पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री ने किया था। इसके बाद नया निर्माण नहीं हुआ। वर्षों पहले बने भवन में सुविधा विस्तार की दरकार को देखते हुए राज्यमंत्री ने बेहतरीन प्रयास किए हैं। वर्तमान में अपर्याप्त कमरे हैं, जिससे आगंतुक व पर्यटक परेशानी झेल रहे हैं। नए सुईट व कमरे बनने के बाद सुविधाओं में बढ़ोतरी हो सकेगी।



