ब्रह्माकुमारी संस्था से जुड़ी युवती के साथ छेड़छाड़ व लज्जा भंग
- आरोपी भी बताए जा रहे संस्था से जुड़े हुए लोग, हरकतों का वीडियो भी बनाया
- मुख्य आरोपी के साथ युवती का वीडियो बनाने वाला आरोपी भाजपा का पदाधिकारी भी
सिरोही. ब्रह्माकुमारी संस्था से जुड़ी युवती के साथ छेडछाड़ एवं लज्जा भंग का मामला सामने आया है। मामला संस्थान परिसर में ही होना बताया जा रहा है। आरोपी भी संस्था से जुड़े बताए जा रहे हैं। युवती के साथ अश्लील हरकत करने वाला वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकियां देना भी बताया जा रहा है। वहीं, मुख्य आरोपी के साथ युवती का वीडियो बनाने वाला आरोपी भाजपा से भी जुड़ा बताया गया है। जयपुर निवासी पीडि़ता ने इस सम्बंध में पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। घटना गत अक्टूबर माह की बताई जा रही है। वहीं, दिसम्बर के अंतिम संप्ताह में भी युवती के आबूरोड आने पर आरोपियों की ओर से बार-बार मिलने का दबाव बनाया गया। इसके बाद युवती ने पुलिस में शिकायत पेश की।
नशे की हालत में कमरे में घुसे
शिकायत में बताया गया कि गत अक्टूबर माह में वह संस्था के प्रभु दर्शन बिल्डिंग में रूकी हुई थी। इस दौरान दो युवक नशे की हालत में आए तथा उसका कमरा खुलवाकर अंदर घुसे। एक युवक निखिल ने उसके साथ जबदरस्ती करने का प्रयास किया। वहीं, दूसरे युवक पीराराम देवासी ने इन हरकतों का वीडियो बनाया। चिल्लाने पर दोनों युवक उसे धमकियां देते हुए चले गए।
संस्थान से जुड़े बताए पांचों आरोपी
युवती ने बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्था से जुड़ी होने के कारण उसका माउंट आबू आना-जाना रहता है। इस दौरान संस्थान से जुड़े निखिल, पीराराम, अभिषेक, प्रीति आदि से उसकी मुलाकात हुई। आरोप है कि युवती के साथ हुए इस घटनाक्रम में प्रीति भी निखिल की सहयोगी है। वहीं, अन्य एक संजय को भी आरोपी बताया गया है। शांतिवन तलेटी निवासी इन आरोपियों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
निखिल बोला होटल में रूकवा देता हूं
उधर, दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में युवती एक बार फिर आबूरोड आई तथा शांतिवन आश्रम में रूकी। रूम के लिए निखिल से सम्पर्क किया तो उसने बताया कि रूम खाली नहीं है बाहर होटल में करवा सकता है। इस पर युवती ने उसे मना कर दिया तथा स्वस्तर पर ही प्रेम निवास में रूक गई। इसके बाद निखिल उसे बार-बार मैसेज करते हुए मिलने का दबाव बनाता रहा एवं धमकियां दी।
मामला दर्ज किया है…
जयपुर निवासी युवती ने छेड़छाड़ एवं लज्जा भंग को लेकर शिकायत प्रस्तुत की थी। हमने मामला दर्ज किया लिया है। इस सम्बंध में जांच चल रही है।
- प्रदीप डांगा, थानाधिकारी, आबूरोड सदर



