
- जिला परिषद सीईओ पर 17 सीसीए कार्यवाही प्रस्तावित
सिरोही. स्वच्छता में बेपरवाही पर जिले के कई अधिकारियों पर गाज गिरी है। सिरोही जिले में तीन प्रशासकों को पद मुक्त किया गया है। वहीं, ग्राम विकास अधिकारी व कलस्टर प्रभारी सस्पेंड किए गए हैं। सिरोही व पाली जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के विरुद्ध 17 सीसीए के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।
हाल ही में पंचायतराज विभाग के अतिरिक्त आयुक्त बृजेशकुमार चंदोलिया ने पाली व सिरोही जिले में स्वच्छता मामले की जांच की थी। उनकी निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर पंचायतराज मंत्री मदन दिलावर ने कार्यवाही की है। सिरोही जिले में रेवदर ब्लॉक की पंचायत सनवाड़ा व सिरोड़ी एवं शिवगंज ब्लॉक के बागसीन में स्वच्छता अभियान के तहत बेपरवाही मिली। इस पर इन गांवों के प्रशासक कार्य मुक्त कर दिए गए।
पदमुक्त किए प्रशासक, वीडीओ निलम्बित
पंचायतराज मंत्री ने सिरोही जिले में रेवदर ब्लॉक की पंचायत सनवाड़ा व सिरोड़ी एवं शिवगंज ब्लॉक के बागसीन तथा पाली में सोजत की पंचायत सांडिया के ग्राम विकास अधिकारी तथा पंचायत समिति सोजत के खंड विकास अधिकारी को निलंबित करने के आदेश दिए है। ग्राम पंचायत के प्रशासकों को कार्य मुक्त करने के भी आदेश दिए हैं। स्वच्छ भारत मिशन के पद स्थापित ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को भी पद मुक्त कर दिया है। संबंधित कलस्टर प्रभारी को भी निलंबित किया है।
एसीईओ व विकास अधिकारी पर भी कार्यवाही
सिरोही जिले में ग्राम पंचायत बगसीन एवं पंचायत समिति रेवदर की ग्राम पंचायत सिरोड़ी का भी अतिरिक्त आयुक्त ने निरीक्षण किया था। पाई गई कमियों के आधार पर इन दोनों ग्राम पंचायत के प्रशासकों को पदमुक्त व कलस्टर प्रभारी तथा ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित करने के आदेश दिए गए। साथ ही तत्कालीन विकास अधिकारी पंचायत समिति रेवदर व शिवगंज तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिरोही को भी लापरवाही बरतने का दोषी माना है। खंड विकास अधिकारी तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी के खिलाफ भी 17 सीसीए की कार्यवाही शुरू करने के आदेश दिए हैं।



