
- चित्तौडग़ढ़ में संत रमताराम ने करवाई थी भाजपा नेता की हत्या
- हत्या के लिए संत की यूपी के शूटर से करवाई थी मुलाकात
सिरोही. चित्तौडग़ढ़ में भाजपा नेता व व्यापारी रमेश इनाणी हत्याकांड में सिरोही के संत भजनाराम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने हत्या में शामिल शूटर व चित्तौडग़ढ़ के संत रमताराम की मुलाकात करवाई थी। संत रमताराम पर भाजपा नेता की हत्या का आरोप है। उसने कांट्रेक्ट किलिंग के लिए यूपी के शूटर मनीष दुबे को बुलाया था। पुलिस जांच में सामने आया कि संत भजनाराम ने इन दोनों की मुलाकात करवाई थी। अब पुलिस ने सिरोही के संत भजनाराम को पाली जिले के बाली कस्बे से गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या के लिए शूटर को दी थी सुपारी
ज्ञातव्य है कि गत 11 नवम्बर को चित्तौडग़ढ़ में भाजपा नेता व व्यापारी रमेश इनाणी की दिन-दहाड़े किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। व्यापारी की हत्या के मामले में शूटर मनीष दुबे को पुलिस ने उसी दिन शाम को दबोच लिया था। इस मामले में सुपारी देने वाले संत रमताराम को आरोपी बनाया गया है। जांच के दौरान सामने आया है कि संत रमताराम की शूटर से मुलाकात कराने में सिरोही के संत भजनाराम की अहम भूमिका रही।
कुछ दिन पहले तक सिरोही में ही रहा
बताया जा रहा है कि हत्या मामले में आरोपी संत भजनाराम कुछ दिनों तक सिरोही में ही था। यहां वह सांसद खेल महोत्सव के दौरान बकायदा सांसद लुम्बाराम चौधरी व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी समेत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंच साझा करता नजर आया। इसके बाद वह यहां से बाली चला गया, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
बाली से गिरफ्तार कर ले गई पुलिस
इस मामले में चित्तौडग़ढ़ थाना पुलिस बताती है कि इनाणी हत्या मामले में जांच के दायरे में आने के बाद संत भजनाराम से पूछताछ की गई थी। बाद में कुछ अहम सुराग और हाथ लगे हैं। उस पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है। जांच के लिए संत भजनाराम को बाली (पाली) से गिरफ्तार कर लिया गया।



