ऑनलाइन गेमिंग में प्रतिदिन नौ से दस लाख ठगी का भंडाफोड़

- राजहंस होटल में पखवाड़ेभर से चल रहा था ठगों का रैकेट
सिरोही. सरूपगंज पुलिस ने एक होटल से चल रहे ऑनलाइन गेमिंग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रतिदिन नौ से दस लाख रुपए की ठगी कर रहे थे। सरूपगंज की इस होटल में यह गिरोह करीब पखवाड़ेभर से काम कर रहा था। पुलिस ने इनके पास से कई बैंक खातों की पास बुक, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, लैपटॉप समेत अन्य सामग्री जब्त की है।
दबिश देकर गुजरात के युवक पकड़े
पुलिस के अनुसार सरूपगंज की होटल राजहंस में कमरा किराये पर लेकर ऑनलाइन गेमिंग का रैकेट चलाया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने यहां दबिश देकर गुजरात निवासी तीन युवकों को गिरफ्तार किया। इसमें नाड़ोतरा छापी निवासी राकेशकुमार पुत्र बाबूलाल त्रिवेदी, नवी संधादि-बनासकांठा निवासी महेश पुत्र भीखाभाई चौधरी व कबीरपुरा बडग़ांव निवासी हितेशकुमार पुत्र लालजीभाई चौधरी शामिल है। पूछताछ के बाद रैकेट में शामिल अन्य लोगों के गिरफ्तारी होने की संभावना है।
किराये पर ले रखे थे बैंक खाते
अधिकारी बताते हैं कि आरोपियों के पास से दो लेपटॉप, 18 एंड्रॉइड मोबाइल, एक डोंगल, दस सिम कार्ड, 15 एटीएम कार्ड, नौ बैंक खाता पासबुक, तीन चैक बुक जब्त की गई है। इनकी दो कारें भी जब्त कर ली गई। खातों में प्रतिदिन नौ से दस लाख रुपए का लेन-देन किया जा रहा था। वहीं, बैंक खातों को कमीशन आधार से किराये पर लिया हुआ था। इनको कुछ राशि दी जाती थी।
फिर भी पुलिस को भनक नहीं लगती
बताया जा रहा है कि ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े ये आरोपी यहां पहले भी आ चुके हैं। इस होटल में रहते हुए कुछ दिनों तक रैकेट चलाया जाता है। इसके बाद सामान समेटकर फुर्र हो जाते हैं। रैकेट में शामिल सदस्य अनधिकृत ऐप के जरिए करोड़ों का गेम चला रहे थे। इस राशि को हवाला के जरिए विदेश तक भेजने की बात भी सामने आई है। इस बार भी करीब पखवाड़ेभर से यहां काम चल रहा था, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। ऐसे में हाईवे की होटलों में नियमित जांच एवं पुलिस गश्त के दावों की भी पोल खुल रही है।



