
- पतंगबाजी के बीच जीवन की डोर काट सकता है मांझा
सिरोही. रोक के बावजूद चाइनीज मांझे की बिकवाली आसानी से होती रही। डार की चपेट में आने से कई परिंदों के जीवन पर बन आई। मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार युवक व बालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, मांझा बिजली के तारों में उलझता रहा, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित होती रही। बार-बार ट्रिपिंग के कारण कई घरों में बिजली उपकरण जलने के भी समाचार है।
मांझा अटकने से गर्दन पर लगा कट
शहर में रामझरोखा मैदान से बाइक पर गुजर रहे गोयली निवासी राजेश पुत्र बाबूलाल माली मांझे की चपेट में आ गए। गर्दन बचाने के लिए हाथ आगे किया, लेकिन गर्दन व अंगुली दोनों चोटिल हो गए। आसपास के लोगों ने युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। वहीं, सरूपगंज में पिता के साथ बाइक पर जा रहा बालक मांझे की चपेट में आने से घायल हो गया।
बार-बार गुल होती रही बिजली
सिरोही शहर में ही बिजली ट्रिपिंग होती रही। कृष्णापुरी इलाके में कई घरों में बिजली उपकरण जलने के समाचार है। लाइन बंद हो जाने पर लोगों ने सूचना दी, जिस पर डिस्कॉम का वाहन आया तथा आपूर्ति सुचारू करवाई। सुबह से शाम तक कई बार बिजली आपूर्ति बाधित हुई, जिससे लोगों के रोजमर्रा के कार्यों पर प्रतिकूल असर पड़ा।



