धर्मशाला में जुआ खेल रहे 11 जने गिरफ्तार

ताश के पत्तों पर खेल रहे थे जुआ, 56 हजार जब्त
सिरोही. पुलिस की विशेष टीम ने शिवगंज में कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 11 जनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने गुरुवार देर रात शिवगंज की अग्रवाल धर्मशाला में दबिश दी। पुलिस ने इनके पास से 56 हजार 255 रुपए व ताश के पत्ते बरामद किए। पुलिस के अनुसार सूचना के आधार पर विशेष टीम ने शिवगंज में कार्रवाई की। धर्मशाला के एक कमरे में ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई में शिवगंज थाने के उप निरीक्षक नवाब खां व एएसआई प्रेमसिंह दल सहित मौजूद रहे।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार जुआ खेल रहे शिवगंज निवासी सुभाष पुत्र प्रभु अग्रवाल, पुखराज पुत्र बाबूलाल अग्रवाल, मनीष पुत्र गोपाल अग्रवाल, नरेंद्र पुत्र भंवर अग्रवाल, गंगा पुत्र कालू अग्रवाल, सुनील पुत्र भंवर अग्रवाल, महेंद्र पुत्र प्रभुलाल अग्रवाल, अनिल पुत्र रामलाल अग्रवाल, अनिल पुत्र गिरधारीलाल अग्रवाल, निलेश पुत्र मुरलीधर अग्रवाल व प्रवीण पुत्र प्रकाश अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया।#sirohi/sheoganj.11 people arrested for gambling in Dharamshala