सिरोहीpoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

शिकायतों के बाद हुई जांच तो खुला रायपुर पंचायत का घपला

  • न रपट बनी और न सीसी रोड, लाखों का भुगतान उठा लिया
  • लाखों रुपए के गबन व अनियमितता के कार्य परत दर परत उजागर

सिरोही. रेवदर पंचायत समिति के रायपुर में बगैर निर्माण कार्य भुगतान उठाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। वह भी एक-दो नहीं वरन् कई मामले सामने आए हैं। रायपुर ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की शिकायत के बाद जांच शुरू हुई तो मामले परत दर परत खुलते गए। कहीं बगैर रपट बनाए ही भुगतान उठा लिया तो कहीं सीसी रोड के नाम पर भुगतान ले लिया। अनियमित तरीके से जमीनों के पट्टा वितरण, साफ-सफाई, सामग्री खरीदारी समेत कई अन्य मामले भी सामने आ रहे हैं, जिनमें बड़े स्तर पर भुगतान उठाया गया है। इसमें तत्कालीन सरपंच व प्रशासक छगनलाल एवं इस पंचायत में कार्यरत रहे ग्राम विकास अधिकारी हनुमानाराम, श्रवणकुमार व फाउलाल आदि के नाम शामिल हैं।

सामने आई इस तरह की अनियमितताएं
जांच में सामने आया कि पंचायत क्षेत्र में ओरण, गोचर व पड़त भूमि पर भी पट्टे काट दिए गए। आबादी भूमि में कटाव रोकने के लिए सुरक्षा दीवार बनाई गई, लेकिन मौके पर भूमि कटाव की कोई स्थिति नहीं है। इसी तरह खेत के पास एक रपट बनाना बताया गया, लेकिन मौके पर रपट ही नहीं है। एक जगह तीन टुकड़ों में सीसी रोड स्वीकृत किया गया, लेकिन इनमें से दो टुकड़े ही बनाए गए और तीसरा बनाए बगैर ही भुगतान उठा लिया।

जांच के लिए गठित की थी कमेटी
उल्लेखनीय है कि गत जुलाई माह में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व पंचायतराज मंत्री को इस सम्बंध में शिकायतें दी गई थी। मामले में जांच के आदेश जारी हुए तो विकास अधिकारी ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच शुरू की। कमेटी की जांच के बाद विकास अधिकारी हेमाराम ने भी अपनी फाइनल रिपोर्ट प्रस्तुत की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button