
- सिरोही पहुंचे केंद्रीय मंत्री को बताई पीड़ा, जलसंकट निवारण की मांग
सिरोही. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री (Union Jal Shakti Minister) गजेंद्रसिंह शेखावत (Gajendrasinh Shekhawat) गुरुवार को सिरोही के दौरे पर रहे। आबूरोड में जल जन अभियान राष्ट्रीय के आगाज पर समारोह में शिरकत की। इसके बाद सिरोही पहुंचे तथा वायुमार्ग से जोधपुर के लिए प्रस्थान किया। सिरोही हवाई पट्टी पर नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल की अगुवाई में केंद्रीय मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर भी मंत्री के साथ रहे। कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की तथा जल संकट निपटारे को लेकर सिरोही की व्यथा सुनाई।#Reached Sirohi, told the pain to the Union Minister, demanded the solution of water crisis
पूर्व में हुए समझौते के तहत पानी मांगा
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य लुम्बाराम चौधरी ने सिरोही जिले में पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि सिरोही सूखा प्रभावित तथा जल समस्या से ग्रसित जिला है। सिरोही क्षेत्र के लिए कडाणा बांध पर गुजरात सरकार की ओर से निर्मित सुजलाम सुफलाम नहर से पूर्व में संपन्न समझौते के तहत अपने हक का पानी पेयजल एवं सिंचाई के लिए उपलब्ध करवाए जाने की मांग रखी।
हमें चाहिए सिरोही के हक का पानी
पूर्व जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सरकार व गुजरात सरकार के बीच माही जल बंटवारा समझौता के तहत वर्ष-1966 में खोसला कमेटी में माही नदी पर बांसवाड़ा एवं कडाणा बांध निर्माण का सुझाव दिया गया था। कडाणा बांध से एक हाई लेवल केनाल पश्चिमी राजस्थान के सिरोही-जालोर के लिए प्रस्तावित की थी, जो गुजरात क्षेत्रों में 200 मीटर लंबाई पर राजस्थान में प्रवेश करना प्रस्तावित था।

हर घर नल योजना का बंटाधार
भाजपा सिरोही नगर मंडल अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल ने जिला मुख्यालय पर नव विकसित कॉलोनियों में पाइप लाइन नहीं डालने, नल कनेक्शन नहीं देने एवं जलसंकट के निवारण में बेरूखी बरतने के स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाए। बताया कि प्रदेश सरकार हर घर नल योजना का बंटाधार करने में लगी हुई है। आदर्शनगर लिंक रोड स्थित राधिका कॉलोनी, शंकरपुरी, रूपालीनगर, राधानगर आदि कई विकसित कॉलोनियों में अभी तक नल कनेक्शन देने में रुचि नहीं ली जा रही है।
https://rajasthandeep.com/?p=4512 … घूम रहे लठैत, दौड़ रही गाडिय़ां, मारपीट व आगजनी तक- बजरी खनन में चल रही वर्चस्व की लड़ाई से बढ़ी दहशत, सरकार पर वरदहस्त का आरोप… जानिए विस्तृत समाचार…