rajasthanpoliticsराजनीतिराजस्थान

रीट के अभ्यर्थी कर सकेंगे निशुल्क बस यात्रा और घालमेल पर बर्खास्त होंगे अधिकारी-कर्मचारी

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

जयपुर. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 में शामिल हो रहे सभी अभ्यर्थियों को निशुल्क बस यात्रा का लाभ मिलेगा। इसके लिए रोडवेज व निजी बसों में भी सुविधा दी जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने निवास पर रीट की तैयारियों के सम्बंध में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए उच्च स्तरीय बैठक ली।

https://rajasthandeep.com/?p=1262 आबकारी महकमा पहले ही गंभीरता दिखाता तो मंत्री को मुखर नहीं होना पड़ता- जिला प्रभारी मंत्री ने मादक पदार्थों के बढ़ते चलन को लेकर प्रभावी कार्रवाई के दिए निर्देश, स्थानीय विधायक ने कहा शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए प्रभावी गश्त बढ़ाएं… जानिए विस्तृत समाचार…

उन्होंने कहा कि रीट में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। निर्देश दिए कि रोडवेज की बसों के अलावा पर्याप्त संख्या में निजी बसों की व्यवस्था कर समस्त अभ्यर्थियों को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएं। साथ ही कहा कि भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, डमी केन्डीडेट बैठाने एवं नकल कराने जैसे प्रकरणों में किसी भी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी की संलिप्तता पाए जाने पर उसे सेवा से बर्खास्त किया जाएं। किसी निजी स्कूल के कार्मिक या स्कूल से जुड़े व्यक्ति की संलिप्तता पाई जाने पर संबंधित स्कूल की मान्यता स्थायी रूप से समाप्त कर दी जाएं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल गिरोह की ओर से नकल कराने जैसे प्रकरण सामने आने के बाद अभ्यर्थियों की मेहनत पर पानी फिर जाता है। इन नकल गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएं। कहा कि किसी भी परीक्षा केन्द्र पर लापरवाही नहीं बरती जाए। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। बैठक में मुख्य सचिव निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव गृह अभयकुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था सौरभ श्रीवास्तव, एडीजी (एसओजी) अशोक राठौड़ ने भी प्रशासन एवं पुलिस द्वारा की गई व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

https://rajasthandeep.com/?p=1250 निजी स्कूलों के दबाव में बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ का आरोप- संयुक्त अभिभावक संघ ने लगाए आरोप, स्कूलों में न गाइड लाइन की पालना हो रही और न कहीं सुनवाई… जानिए विस्तृत समाचार…

यह रहेगा खास

  • प्रदेश में स्थापित किए हैं 3993 परीक्षा केन्द्र
  • 16 लाख 22 हजार 19 अभ्यर्थियों ने किया हैं आवेदन
  • रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, प्रमुख कस्बों, बाजारों एवं परीक्षा केन्द्रों पर तैनात रहेगा पुलिस जाब्ता

https://rajasthandeep.com/?p=1053 आबकारी में नहीं मान रहे आयुक्त के आदेश, अगस्त बीत गया और ढर्रा वहीं का वहीं- आबकारी महकमे में ही हवा हवाई साबित हुए आयुक्त के आदेश… जानिए विस्तृत समाचार…

कलक्टर-एसपी को दिए निर्देश
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं जिला कलक्टर्स को निर्देश दिए कि प्रश्न पत्रों के प्रिटिंग प्रेस से परीक्षा केन्द्रोंं तक पहुंचने और वहां खोलने तक की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएं। कहा कि रीट परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएं। मुख्यमंत्री ने कलक्टर व एसपी को निर्देश दिए कि रीट परीक्षा के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित किया जाएं। वे निरंतर भ्रमण कर व्यवस्थाओं की निगरानी करें। हर जिले में कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए, ताकि अभ्यर्थी विशेषकर महिला अभ्यर्थी किसी तरह की परेशानी होने पर सूचना दे सकें। अभ्यर्थियों विशेषकर महिला अभ्यर्थियों को ठहरने एवं खाने-पीने की परेशानी हो तो जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व स्वयंसेवी संस्थान आगे बढ़कर इनकी मदद करें। जिला कलेक्टर जिले में स्वयंसेवी संस्थाओं से बात कर मदद के लिए तैयार करें।

https://rajasthandeep.com/?p=813 तो क्या तीन वर्षों से टोल रोड का निरीक्षण ही नहीं किया, आखिर जिम्मेदार खामोश क्यों है- तीन साल पहले कार्यरत अधिकारियों के लिख रहे हैं नम्बर, एक अधिकारी तो सेवानिवृत्त तक हो गए… जानिए विस्तृत समाचार…

शिक्षा मंत्री ने दिए सुझाव
इस दौरान परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि रोडवेज की सभी बसें अभ्यर्थियों की निशुल्क यात्रा के लिए उपलब्ध रहेंगी। लोक परिवहन एवं अन्य निजी बसों की भी व्यवस्था की जा रही है। कहा कि इस संबंध में परिवहन अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा ने कहा कि विभाग की ओर से पारदर्शिता के साथ रीट परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए समस्त तैयारियां की गई हैं। सुझाव दिया कि पेपर लीक एवं नकल को रोकने के लिए परीक्षा केन्द्र के अन्दर किसी के भी मोबाइल ले जाने पर पूर्ण पाबंदी लगाई जाए। पेपर लीक एवं नकल में शामिल गिरोह एवं कोचिंग सेन्टर पर विशेष निगरानी रखी जाए। कहा कि परीक्षा केन्द्र मेें प्रवेश के समय अभ्यर्थियों से पहले वाला मास्क लेकर परीक्षा हॉल में नया मास्क उपलब्ध कराया जाए, ताकि मास्क में ब्लूटुथ लगाकर नकल करने की घटनाओं को रोका जा सके।

https://rajasthandeep.com/?p=1270 बाइपास के कारण अटक गया बत्तीसा नाला बांध, व्यर्थ बह रहा पानी- भाजपा शासन काल में स्वीकृत हुई इस परियोजना में रूकावट डालने का आरोप, जल्द ही कार्य नहीं होने पर करेंगे धरना-प्रदर्शन… जानिए विस्तृत समाचार…

सतर्कता से कार्य कर रही एजेंसियां
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्कूल शिक्षा) पीके गोयल ने 26 सितम्बर को दो पारियों में होने वाली रीट-2021 परीक्षा को लेकर की गई तैयारियों के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया। बताया कि रेलवे ने अभ्यर्थियों के लिए 11 विशेष ट्रेन चलाने की सहमति दी है। कुछ और विशेष ट्रेन के लिए रेलवे से अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन एवं महत्वपूर्ण बस स्टैण्ड पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के चेयरमैन डीपी जारोली ने बताया कि परीक्षा सामग्री जिलों में पहुंचाई जा रही है। संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर विशेष व्यवस्था की जा रही है। पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने बताया कि परीक्षा के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी तैयारियां की गई है। नकल रोकने के लिए इंटेलिजेंस इनपुट एवं टेक्नीकल सर्विलांस के आधार पर एसओजी एवं अन्य एजेंसियां सर्तकता के साथ कार्य कर रही हैं।#Chief Minister gave instructions regarding the preparation of Rajasthan Teacher Eligibility Test

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button