
- आखिर कब सुधरेंगे जिला अस्पताल के हालात
- केवल कोसने से ही तो काम नहीं चलेगा
सिरोही. शहर का जिला अस्पताल कहने को मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध है, लेकिन व्यवस्थाएं किसी ग्रामीण अस्पताल से भी बदतर। सुबह अस्पताल खुलने के तय समय बाद भी दो-दो घंटे तक एक भी डॉक्टर अपने कक्ष में नहीं मिल रहे। कक्ष के बाहर भले ही मरीजों की कतार लगी हुई हो, लेकिन कोई क्या कर सकता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी इस सम्बंध में जमकर वायरल हो रहा है। इसमें खाली पड़े एक-एक कक्ष को दिखाते हुए वीडियो बनाया गया है।
सभी फिजिशियन के कक्ष खाली
इस वीडियो को देखने पर पता चलता है कि अस्पताल के चार फिजिशियन हैं और इन सभी के कक्ष खाली पड़े हैं। इन सभी कक्षों के बाहर मरीजों की कतार भी देखी जा सकती है।
केवल कोसने से काम कैसे चलेगा
जिला अस्पताल के हालात लम्बे समय से खराब हैं, लेकिन इनमें सुधार होता नहीं दिख रहा। जिस तरह पूर्ववर्ती सरकार के दौरान बिगड़े हालातों को कोसा जा रहा था उसमें अब भी कोई सुधार नहीं हो पाया है। ऐसे में केवल कोसने से तो काम नहीं चल सकता। सरकारी तंत्र की इस ढिलाई के बीच मरीजों को राहत किस तरह मिल पाएगी यह कहना मुश्किल है।
आप भी देख सकते हैं यह वायरल वीडियो
राजस्थान दीप इस समाचार को आपके सामने हूबहू रखना चाह रहा है। लिहाजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को आप इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं। वीडियो के पाश्र्व में वह आवाज भी आप जस की तस सुन सकते हैं, जिसमें अस्पताल की खामियों को लेकर जानकारी दी जा रही है।