rajasthancrime newspalipali police news
पुस्तकें लाने गए पौत्र की प्रतीक्षा में पथराई आंखें, पुलिस से मिली निराशा

- महीनेभर पहले गुम हुए किशोर का नहीं लगा सुराग, दादा ने एसपी से मांगी मदद
पाली. पौत्र अपनी पुस्तकें लाने के लिए गया था, लेकिन उसके आने की प्रतीक्षा खत्म नहीं हुई। अपने पौत्र की प्रतीक्षा में दादा की आंखें पथरा गई है, लेकिन अभी तक न तो किशोर घर लौटा है और न उसकी खबर मिली। थक-हारकर दादा ने ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार पाली के सदर थानान्तर्गत सापूनी गांव निवासी महेंद्रकुमार पुत्र रमेशकुमार गांव में ही अपने दादा वनराज प्रजापत के साथ रहता है। गत 6 जुलाई को सुबह वह पुस्तकें लाने का कहकर घर से निकला था, लेकिन शाम तक भी वापस नहीं आया। इस पर दादा वनराज प्रजापत ने उसी दिन सदर थाने में इस आश्य की रिपोर्ट भी दी थी। इसके बाद उसकी तलाश भी शुरू रखी। पुलिस ने इस सम्बंध में 10 जुलाई को एफआईआर दर्ज की, लेकिन न तो कोई कार्रवाई की और न उसे तलाश किया। थाना पुलिस की ओर से निराश हो चुके दादा वनराज ने अपने पौत्र को ढूंढने के लिए अब पुलिस अधीक्षक से मदद मांगी है। ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे तथा ज्ञापन देकर पौत्र को जल्द से जल्द तलाश कर लाने व न्याय दिलाने की गुहार लगाई।