हाईवे पर बिखरा स्क्रेप और पत्थर चूरा, घंटों तक जाम

- शहर में ट्रोलर की आमने-सामने टक्कर, दो जने चोटिल
सिरोही. शहर से गुजर रहे हाईवे पर गुरुवार अलसुबह दो ट्रोलर की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो जने चोटिल होने के समाचार है। वहीं, ट्रोलर में भरा लोहे का स्क्रेप व पत्थर चूरा बिखर जाने से हाईवे पर घंटों तक यातायात जाम रहा।
जानकारी के अनुसार शहर में मांडवा हनुमान मंदिर के समीप गुरुवार सुबह दो ट्रोलर आमने-सामने टकरा कर पलट गए। हाईवे पर तिरछे पड़े ट्रोलर के कारण आगे-पीछे वाहनों की कतार लग गई। ट्रोलर में भरा लोहे का स्क्रेप व पत्थर चूरा बिखर गया।#sirohicrimenews
पुलिस ने हटवाया मलबा
सूचना मिलते ही कोतवाली थाने से उप निरीक्षक पूराराम समेत जाब्ता मौके पर पहुंचा तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बाद में क्रेन बुलाकर मलबा साफ करवाया। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका।#sirohipolice
https://rajasthandeep.com/?p=4433 … प्रदेश में 201 करोड़ की लागत से बनेंगे पुलिस भवन- सिरोही, धौलपुर व खैरवाड़ा समेत जिलों के लिए भी स्वीकृति जारी… जानिए विस्तृत समाचार…