सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

हाईवे पर बिखरा स्क्रेप और पत्थर चूरा, घंटों तक जाम

  • शहर में ट्रोलर की आमने-सामने टक्कर, दो जने चोटिल

सिरोही. शहर से गुजर रहे हाईवे पर गुरुवार अलसुबह दो ट्रोलर की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो जने चोटिल होने के समाचार है। वहीं, ट्रोलर में भरा लोहे का स्क्रेप व पत्थर चूरा बिखर जाने से हाईवे पर घंटों तक यातायात जाम रहा।

जानकारी के अनुसार शहर में मांडवा हनुमान मंदिर के समीप गुरुवार सुबह दो ट्रोलर आमने-सामने टकरा कर पलट गए। हाईवे पर तिरछे पड़े ट्रोलर के कारण आगे-पीछे वाहनों की कतार लग गई। ट्रोलर में भरा लोहे का स्क्रेप व पत्थर चूरा बिखर गया।#sirohicrimenews

https://rajasthandeep.com/?p=4437 … एसओजी की एएसपी ने दलाल के जरिए रिश्वत में मांगे दो करोड़- ट्रेप फेल होने के बाद एसीबी ने एएसपी को किया गिरफ्तार … जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस ने हटवाया मलबा
सूचना मिलते ही कोतवाली थाने से उप निरीक्षक पूराराम समेत जाब्ता मौके पर पहुंचा तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बाद में क्रेन बुलाकर मलबा साफ करवाया। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका।#sirohipolice
https://rajasthandeep.com/?p=4433 … प्रदेश में 201 करोड़ की लागत से बनेंगे पुलिस भवन- सिरोही, धौलपुर व खैरवाड़ा समेत जिलों के लिए भी स्वीकृति जारी… जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button