crime newsrajasthansirohiउदयपुरराजस्थानसिरोही

उदयपुर में हवाला के डेढ़ करोड़ रुपए पकड़े, सिरोही के दो एजेंट गिरफ्तार

  • ब्रांच में जमा रकम को ले जा रहे थे अहमदाबाद, सीट के नीचे मिले नोटों के बंडल
  • संदेह के आधार पर धरे गए, एक नाबालिग को भी संरक्षण में लिया

उदयपुर. हवाला के डेढ़ करोड़ रुपए अहमदाबाद ले जा रहे दो जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सिरोही जिले के कालन्द्री निवासी हैं। साथ ही एक नाबालिग को भी संरक्षण में लिया गया। प्रथमदृष्टया सामने आया है कि हवाला कारोबारी की उदयपुर ब्रांच में जमा रकम को ये लोग अहमदाबाद ले जा रहे थे। आरोपियों के पास से कुल एक करोड़ 48 लाख पचास हजार रुपए बरामद हुए हैं। कार की पिछली सीट के नीचे 500-500 के बंडल छिपा रखे थे। (hawala karobar)

उदयपुर के घंटाघर इलाके में बुधवार सुबह पुलिस ने संदेह के आधार पर एक कार को पकड़ा। इसमें हवाला की बड़ी रकम थी। थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि अलसुबह पुलिसकर्मियों ने गश्त के दौरान मोचीवाड़ा क्षेत्र में गुजरात नंबर की एक संदिग्ध कार देखी। पुलिस ने कार के पास जाकर अंदर बैठे युवकों से पूछताछ की तो वो गोलमोल जवाब देकर टालते रहे। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो पीछे की सीट के नीचे से नोटों के कई बंडल मिले। पुलिस ने इनको हिरासत में लिया तथा थाने लाकर पूछताछ की। आरोपियों ने बताया कि वे एक हवाला कारोबारी के लिए काम करते हैं। यह रकम गुजरात लेकर जा रहे थे। पुलिस ने गुजरात नंबर की एक कार को भी बरामद किया है। पुलिस ने सिरोही जिले के कालंद्री क्षेत्र के रहने वाले प्रतापराम प्रजापत व शंकरलाल को गिरफ्तार किया है।#One and a half crore rupees of hawala caught in Udaipur, two agents of Sirohi arrested

गिनती के लिए मशीन लगाई
थानाधिकारी ने बताया कि तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट के नीचे नोटों के बंडलों से भरे कपड़े के 10 पैकेट मिले। बरामद किए गए ज्यादातर नोट 500-500 के हैं। गिनती के लिए पुलिस को मशीन लगानी पड़ी। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि वे इस तरह से रकम को इधर-उधर करने का काम करते हैं।

रात को आए थे, सुबह जाना था
बताया जा रहा है कि आरोपी गुजरात के अहमदाबाद में एक हवाला कारोबारी के ऑफिस में काम करते हैं। उदयपुर सहित कई जिलों से हवाला की रकम को इधर-उधर ले जाने का काम करते हैं। मंगलवार देर रात वे उदयपुर के धानमंडी क्षेत्र में ब्रांच ऑफिस से हवाला की रकम लेने आए। इस रकम को लेकर आरोपी बुधवार को अहमदाबाद जाने वाले थे।

आखिर कौन है स्थानीय एजेंट
पुलिस इस सम्बंध में अब हवाला कारोबार से जुड़े अन्य स्रोतों को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। रकम को ब्रांच में एकत्र करने वाले स्थानीय एजेंट को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही इस तरह से रकम भेजने वाले एजेंटों के बारे में भी पूछा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button