सिरोहीcrime newsrajasthansirohiजोधपुरराजस्थान

जोधपुर से गुजरात तक शराब तस्करी, महिला समेत तीन गिरफ्तार

  • कार में भर रखी थी लाखों रुपए की शराब
  • गुजरात में प्रवेश से पहले ही धर लिए गए
    आबूरोड/सिरोही. जोधपुर से गुजरात के लिए जा रही शराब को पुलिस ने पकड़ लिया। कार में रखी लाखों रुपए मूल्य की शराब बरामद की गई है। साथ ही कार सवार महिला समेत तीन जनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है राजस्थान में बेचने के लिए निर्मित शराब की खेप गुजरात पहुंचाई जा रही थी। ऐन गुजरात बॉर्डर पर पुलिस ने इनको धर लिया।#sirohi/aburoad-Liquor smuggling from Jodhpur to Gujarat- three including woman arrested

https://rajasthandeep.com/?p=4461 … भाजपा विधायक पर नाबालिग से आबूरोड में छेड़छाड़ का आरोप- पीडि़ता ने न्यायालय के जरिए पोक्सो में दर्ज करवाया मामला… जानिए विस्तृत समाचार… 

जानकारी के अनुसार आबूरोड रीको थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को मावल चौकी पर कार्रवाई की। नाकाबंदी के दौरान कार से शराब के 65 कर्टन बरामद किए गए। कार सवार महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह शराब गुजरात पहुंचाई जा रही थी।

https://rajasthandeep.com/?p=4450 … बदले के लिए गैंग को सुपारी: अपहरण कर हत्या के 7 आरोपी गिरफ्तार- एक आरोपी बताया जा रहा सरपंच, मुख्य आरोपी समेत कई जनों की सरगर्मी से चल रही तलाश… जानिए विस्तृत समाचार… 

कार में मिली शराब की 785 बोतल
पुलिस के अनुसार नाकाबंदी के दौरान जोधपुर से गुजरात जा रही कार को रोका गया। तलाशी लेने पर राजस्थान निर्मित शराब के 65 कर्टन बरामद किए गए। जिनमें 785 बोतल बरामद की गई। इनका अनुमानित मूल्य 4 लाख रुपए आंका गया है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत दमामला दर्ज कर जांच शुरू की।

https://rajasthandeep.com/?p=4437 … एसओजी की एएसपी ने दलाल के जरिए रिश्वत में मांगे दो करोड़- ट्रेप फेल होने के बाद एसीबी ने एएसपी को किया गिरफ्तार … जानिए विस्तृत समाचार… 

गिरफ्तार आरोपी जोधपुर निवासी
पुलिस ने इस मामले में कार सवार महिला समेत तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें जोधपुर के कापरडा थाना क्षेत्र में ओलवी निवासी वीरमराम पुत्र पुखाराम जाट, महेश उर्फ मुकेश पुत्र लक्ष्मणराम जाट, जोधपुर के झालामंड चौराहा बापूनगर निवासी श्रीमती समुदेवी पत्नी वीरमराम जाट शामिल है। इनसे शराब तस्करी के मामले में पूछताछ की जा रही है।
https://rajasthandeep.com/?p=4447 … हाईवे पर बिखरा स्क्रेप और पत्थर चूरा, घंटों तक जाम- शहर में ट्रोलर की आमने-सामने टक्कर, दो जने चोटिल… जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button