- बिरसा मुंडा जयंती पर भीमाना में भजन जागरण कार्यक्रम
सिरोही. स्वतंत्रता सेनानी एवं जनजाति समाज के आराध्य बिरसा मुंडा की जयंती पर शनिवार रात भीमाना के एकलिंगनाथ महादेव मंदिर में भजन-जागरण किया गया। इसमें पोकरण विधायक संत प्रतापपुरी महाराज व फलासिया के संत गुलाबदास महाराज का सान्निध्य रहा।
इस दौरान विधायक संत प्रतापपुरी महाराज ने कहा कि जनजाति समाज क्षत्रिय परम्परा का ही अभिन्न हिस्सा है। इस समाज के चौहान, सिसोदिया, परमार, सोलंकी जैसे गोत्र मूल रूप से क्षत्रिय समाज से जुड़े हैं। इतिहास यह सिद्ध करता है कि जनजाति समाज हमेशा ही क्षत्रिय परम्परा का अभिन्न हिस्सा रहा है। संत गुलाबदास महाराज ने कहा कि देश विरोधी ताकतें, मिशनरी एवं कम्यूनिस्ट समूह जनजाति समाज को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। जनजाति समुदाय को अपनी जड़ों और सनातन संस्कृति से जुड़ाव को समझने की आवश्यकता है। आदिवासी समाज सदैव से सनातन परम्परा का अंग रहा है।
कलाकारों ने दी मनमोहक भजन प्रस्तुति
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए 30 से अधिक जनजाति समाज के कलाकारों एवं मंडलियों ने मनमोहक भजन प्रस्तुति दी। जनजाति समाज के विभिन्न मठ व मंदिरों से आए संत-महात्माओं का भी स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रभुराम लोटाणा ने किया। वहीं, वनवासी कल्याण परिषद, एकल अभियान और भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाएं संभाली।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम के दौरान कई अन्य वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किए। वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक संजीवकुमार, वनवासी कल्याण परिषद के जगदीश कुलमी, संघ के दिनेश पुरोहित, कार्यक्रम संयोजक अणदाराम मोरडू, फगनाराम भूला, एडवोकेट प्रभुराम, एडवोकेट भावाराम, रेवाशंकर रावल, किशोर रावल, दीताराम, ईश्वर प्रजापत, नवलराम, लाडूराम वरली, कोमाराम, पवन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।



