crime newsjalorerajasthanजयपुरजालोरराजस्थान

रीट पेपर लीक में एसओजी के राडार पर सांचौर, बना जांच का सेंट्रल प्वाइंट

  • सांचौर से कुछ लोग गिरफ्तार भी, भूमिगत हुए तीन शिक्षक निलम्बित
  • एसओजी के एडीजी ने ली तीन जिलों के अधिकारियों की बैठक
    जालोर
    . रीट भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसओजी के आला अधिकारी सांचौर पहुंचे। माना जा रहा है कि पेपर लीक मामले में सांचौर क्षेत्र के कई लोग शामिल है। इनकी भूमिका को लेकर एसओजी जांच में जुटी हुई है। एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ भी सांचौर आए तथा पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। उधर, सांचौर क्षेत्र के तीन शिक्षकों को निलम्बित किया गया है। एक लेक्चरर की गिरफ्तारी के बाद से ही ये तीनों भूमिगत चल रहे हैं। मामले में सांचौर क्षेत्र के कुछ लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। ऐसे में जांच के लिहाज से सांचौर सेंट्रल प्वाइंट बन रहा है।

https://rajasthandeep.com/?p=2519 भाजपा ने लगाए आरोप- सीबीआई जांच से घबरा रही सरकार, ताकि बचे रहे गुनाहगार- रीट परीक्षा में धांधली की जांच मांग, छात्र कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन VIDEO … जानिए विस्तृत समाचार…

जालोर, बाड़मेर व जोधपुर की बैठक
जानकारी के अनुसार रीट भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े की जांच के लिए एसओजी की टीम जयपुर से सांचौर आई है। शनिवार को एडीजी अशोक राठौड़ भी यहां पहुंचे तथा नर्मदा डाक बंगले में जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इसमें जालोर व बाड़मेर सहित जोधपुर भी एसओजी के अधिकारी सम्मिलित हुए।

https://rajasthandeep.com/?p=2535 फोरलेन पर टायर फटने से निजी यात्री बस पलटी, कई यात्री घायल- अंदर फंसे लोगों को खिड़कियों से निकालना पड़ा, सूरत से बालोतरा जाते समय सिरोही जिले में हादसा… जानिए विस्तृत समाचार…

बंद कमरे में बनी रणनीति
एडीजी ने बंद कमरे में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। माना जा रहा है कि पेपर लीक प्रकरण में शामिल गिरोह एवं इससे जुड़े सदस्यों का पर्दाफाश करने से लेकर गिरफ्तारी तक की रणनीति बनाई गई है। संदिग्ध तौर पर कुछ लोग एसओजी के राडार पर हैं उन तक पहुंचने की पूरी योजना तैयार की गई है।

https://rajasthandeep.com/?p=2497 ड्राई डे पर खुलेआम बिक रही शराब, नाबालिग भी कतार में- जिम्मेदारों की सरपरस्ती में न कोई कानून और न कायदा, आबकारी अधिनियमों की खुली अवहेलना कर रहे ठेकेदार… जानिए विस्तृत समाचार…

कई लोग शामिल होने का संदेह
पेपर लीक मामले में सांचौर क्षेत्र के कई लोग शामिल होना बताया जा रहा है। यहां से लेक्चरर उदाराम बिश्नोई, भजनलाल बिश्नोई, एक ई-मित्र संचालक आदि की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। उदाराम की गिरफ्तारी के बाद से ही तीन शिक्षक पहले ही भूमिगत चल रहे हैं। इनको विभाग निलम्बित कर चुका है।

https://rajasthandeep.com/?p=2538 पुलिस ने पीछा किया तो चालक फरार- नाकाबंदी से पहले लिया यू टर्न तो संदेह गहराया, सिरोही पासिंग कार में मिला डोडा-पोस्त… जानिए विस्तृत समाचार…

क्षेत्र में मचा रहा हड़कम्प
एसओजी टीम की कार्रवाई और पुलिस अधिकारियों की आवाजाही निरंतर बनी हुई है। लिहाजा क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है। नकल प्रकरण व पेपर लीक जैसे मामलों में संदिग्ध माने जाने वाले लोग भूमिगत हो चुके हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग इस मामले को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=2478 मास्क में ब्लूटूथ, कान में इयरफोन, जवाब पूछते पकड़ा गया- फायरमैन भर्ती परीक्षा में सामने आया नकल का हाईटेक मामला… जानिए विस्तृत समाचार…

भूमिगत शिक्षक निलम्बित

भूमिगत शिक्षकों को किया निलम्बित
रीट प्रकरण में लेक्चरर उदाराम बिश्नोई की गिरफ्तारी के बाद जिले के अन्य तीन शिक्षकों के नाम भी सामने आए हैं। शिक्षा विभाग ने शनिवार को कार्रवाई कर इन तीनों को निलम्बित कर दिया है। इनमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूराचंद में कार्यरत व्याख्याता शैतानसिंह राजपूत, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राह के चुन्नीलाल बिश्नोई व राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल धर्माणियों की ढाणी फागोतरा के प्रबोधक छतराराम पुरोहित शामिल हैं। ये तीनों उदाराम की गिरफ्तारी के बाद से स्कूल नहीं आ रहे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से तीनों की रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए निदेशालय प्रस्ताव भेजा गया था। इसके बाद विभाग ने कार्रवाई की।#Sanchore on SOG’s radar in Reet paper leak, became the central point of investigation#jaipurSOG

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button