
- उदयनिधि के वक्तव्य की कड़ी निंदा, राष्ट्रपति से किया हिंदू विरोधी षड्यंत्रकारी शक्तियों पर लगाम लगाने का आग्रह
सिरोही. तमिलनाडु में डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म विरोधी बयान को लेकर विभिन्न संगठनों में आक्रोश व्याप्त है तथा इस वक्तव्य को लेकर निंदा की जा रही है। सिरोही में भी भाजपा नगर मंडल की ओर से विरोध जताते हुए राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। कार्यकर्ताओं ने उदयनिधि से सार्वजनिक माफी की मांग की तथा राष्ट्रपति से हिंदू विरोधी षड्यंत्रकारी शक्तियों पर लगाम लगाए जाने का आग्रह किया। ज्ञापन में बताया कि डीएमके नेता ने चेन्नई में हेट स्पीच देकर देश में हिंदू जनमानस के प्रति नफरत एवं वैमनश्य फैलाने का प्रयास किया है। उनका यह वक्तव्य सनातन धर्म का खुला अपमान है, जिसे यह देश सहन नहीं करेगा।#Sirohi. Outrage in various organizations over DMK leader Udhayanidhi Stalin’s anti-Sanatan Dharma statement in Tamil Nadu
षड्यंत्रकारी तत्वों पर लगाम लगाने की दरकार
पदाधिकारियों ने तमिलनाडु मुख्यमंत्री स्टालिन के पुत्र व डीएमके नेता उदयनिधि के वक्तव्य की कड़ी निंदा करते हुए सनातन हिंदू धर्मावलंबियों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। देश के जनमानस में उपजे आक्रोश को लेकर उचित दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही हिंदू विरोधी षड्यंत्रकारी तत्वों पर लगाम लगाए जाने की दरकार है। ज्ञापन में बताया गया कि सनातन धर्म संस्कृति को नुकसान पहुंचाने के इस प्रकार के कुत्सित प्रयासों पर कड़ा कदम उठाया जाएं।
धार्मिक भावनाओं को आहत किया है
सिरोही नगर मंडल अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि तमिलनाडु में सनातन उन्मूलन सम्मेलन में डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने देश के बहुसंख्यक वर्ग करोड़ों हिंदू धर्मवलंबियों के अटूट आस्था, धर्म, संस्कृति और विश्वास के प्रतीक सनातन का उल्लेख करते हुए गंभीर आरोप लगाकर इसे बदनाम करने की चेष्टा की गई है। उन्होंने सनातन को मिटाने की अपील करके षडयंत्र पूर्वक लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।
वोट बैंक की राजनीति का पाखंड
ज्ञापन में बताया सनातन सत्य है जिसे बदला या मिटाया नहीं जा सकता। यह राम का देश है जब तक जल और सूर्य रहेगा सनातन आबाद रहेगा। भाजपा पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उदयनिधि का यह बयान इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि वे वोट बैंक की राजनीति के चलते विपक्ष के साथ मिलकर लोगों के साथ पाखंड कर रहे हैं। विपक्षी दल आगे आकर इस प्रकार के बयानों का खंडन नहीं करके विरोध नहीं कर रहे हैं इससे स्पष्ट हो रहा है कि यह सोची समझी साजिश है। इस षड्यंत्र में इंडिया गठबंधन के अधिकांश दल भी मौन स्वीकृति देकर हिंदू धर्मावलंबियों की भावना व आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
https://rajasthandeep.com/?p=5089 … फर्जी बिल्टी की आड़ में गुजरात जा रही शराब की खेप पकड़ी- पंजाब निर्मित शराब को प्लास्टिक कट्टों में करा रखा था पैक … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5052 … अपराध की राजधानी बन रहा राजस्थान-सहायता के बदले पुलिस मांग रही रिश्वत-प्रदेश में बढ़ रहे अपराध … जानिए विस्तृत समाचार…