मौत का बदला लेने पहुंचे, चार घरों में तोडफ़ोड़

- हादसे में मृतक का एक साथी हुआ था घायल, परिजन उसे मान रहे मौत का जिम्मेदार
- कई लोगों के साथ पहुंचने से मची अफरा-तफरी, एहतियातन पुलिस जाब्ता तैनात
सिरोही/आबूरोड. गिरवर गांव में चार घरों में तोडफ़ोड़ का मामला सामने आया है। कई लोगों ने एक साथ इन घरों पर हमला किया तथा सामान बाहर फेंककर तोडफ़ोड़ की। बताया जा रहा है कि कई दिन पहले सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने बदला लेने के लिए इन घरों पर हमला किया है। हादसे में युवक की मौत के दौरान उसका एक साथी घायल हो गया, मृतक के परिजन उसे मौत का जिम्मेदार मान रहे हैं। ऐसे में घायल की तलाश में हमला किया। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पुलिस जाब्ता तैनात रहा। ज्ञातव्य है कि इस हादसे के बाद मृतक पक्ष के लोगों ने पूर्व में भी इन लोगों पर हमले किए हैं। इस सम्बंध में पुलिस में मामले दर्ज करवाए गए थे।
महिलाओं व बच्चों ने भागकर जान बचाई
जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ माह पहले सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में आदिवासियों के एक समूह ने दूसरे पक्ष के घरों पर धावा बोल दिया। चार घरों में जमकर तोडफ़ोड़ की तथा उत्पात मचाया। घर का सामान बाहर फेंका तथा तोड़ दिया। घर में मौजूद महिलाओं व बच्चों ने घर से बाहर भाग कर जान बचाई। अचानक हुए हमले से अफरातफरी मच गई। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
यह है मामला
गत 26 अप्रेल को सड़क हादसे में गिरवर निवासी गोविंद पुत्र शांताराम भील व उसका दोस्त गोविंद पुत्र नोनाराम घायल हो गए थे। बाद में गोविंद पुत्र शांताराम की मौत हो गई थी। मृतक व घायल दोनों आपस में दोस्त थे। मृतक के परिजनों ने उसके दोस्त गोविंद को मौत का जिम्मेदार बताया। इससे दोनों पक्षों में झगउ़ा चल रहा है।
इस तरह किया हमला
मृतक के परिजन एवं अन्य लोगों ने हादसे में घायल गोविंद को मौत का जिम्मेदार मानते हुए हमला किया। गुरुवार को मृतक पक्ष के दर्जनों लोगों ने घायल युवक के घर पर हमला किया। गुस्साए लोगों ने चार घरों में उत्पात मचाया। सामान तोडफ़ोड़ दिया तथा बाहर फेंका। अचानक हुए हमले से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।#sirohi/aburoad.Arrived to avenge death, ransacked four houses