मकान के बाहर चल रही पहरेदारी और अंदर खेल रहे जुआ

- हरियाणा व जालोर से आए जुआ खेलने, एक लाख रुपए जब्त
- एक युवक के कब्जे से पुलिस ने बरामद किया मादक पदार्थ
सिरोही. शहर के पोश इलाके में जुआ खेलने एवं मादक पदार्थ रखे जाने का मामला सामने आया है। पुलिस कार्रवाई में जुआ खेल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब एक लाख रुपए नकदी व जुआ सामग्री बरामद की गई। वहिीं, मकान के बाहर पहरेदारी कर रहे युवक के पास से मादक पदार्थ मिला है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह इसका आदी है तथा अन्य जगह से लेकर आया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। मामला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है।#five People gambling in Housing Board Colony of Sirohi arrested, drugsfound too
… ताकि अंदर इत्तला दे सके
जानकारी के अनुसार शहर में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित एक मकान में जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। यहां से पांच जनों को गिरफ्तार किया गया। एक आरोपी मकान के बाहर चहलकदमी करते हुए पहरा दे रहा था, ताकि किसी के आने पर अंदर इत्तला कर सके। मकान इसी युवक का बताया जा रहा है।
भागने का प्रयास किया पर पकड़ लिया
पुलिस के अनुसार अनादरा हाल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी मोहम्मद साजिद पुत्र अब्दुल अजीज मेनन के मकान पर दबिश दी गई। वह मकान के बाहर ही चहलकदमी कर रहा था। पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। मकान में तलाशी लेने पर अंदर ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे कुछ युवक मिले। इन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साजिद के पास से पुलिस ने 16 ग्राम एमडी बरामद की।
जुआरियों के पास से मिले एक लाख रुपए
पुलिस के अनुसार जुआ खेल रहे पांच जनों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें नूह जिला (हरियाणा) निवासी सुलेमान पुत्र इस्लाम, नूह निवासी अब्बास पुत्र महमूद, जालोर निवासी जगदीशकुमार पुत्र पूनमाराम विश्नोई, ईदगाह रोड सिरोही निवासी गोविंद राठौड़ पुत्र तेजाराम मेघवाल व टलोदा जिंद (हरियाणा) निवासी सोमवीर सिंह पुत्र वेदप्रकाश बैरागी शामिल है। इनके पास से पुलिस ने एक लाख रुपए से ज्यादा राशि जब्त की है।
https://rajasthandeep.com/?p=4471 … शौर्य और पराक्रम की धरती है राजस्थान- अयोध्या में राम मंदिर को लेकर योगी आदित्यनाथ ने यह कहा … जानिए विस्तृत समाचार…