ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल पर चाकू से हमला
- बस स्टैंड पर उत्पात मचाने से रोका तो चाकू मार दी
- पुलिस ने तत्काल ही कार्रवाई करते हुए चार को पकड़ा
सिरोही. आबूरोड बस स्टैंड पर ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। वारदात के बाद बदमाश भाग गए, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार जनों को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड पर उत्पात मचाने से रोकने के कारण बदमाश नाराज हुए थे। इसके बाद मौका देखकर पुलिसकर्मी पर ही चाकू से हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम कांस्टेबल ओमप्रकाश बस स्टैंड के समीप तैनात थे। इस दौरान कुछ युवक चाकू लेकर उत्पात मचा रहे थे। वहां खड़े लोगों से झगड़ा करने पर भी उतारू थे। ऐसे में युवकों व यात्रियों के बीच कहासुनी होने लगी। इस पर पुलिसकर्मी ने सभी को समझाइश कर वहां से रवाना किया। लेकिन, बदमाश पुलिसकर्मी से नाराज हो गए। कुछ देर बाद वे लोग वापस आए तथा पुलिसकर्मी पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसके कंधे पर चोटें आई। इसी दौरान हमलावर झोंक में गिर गया और पुलिसकर्मी भी कुछ संभल गया था। उसने लाठी से अपना बचाव का प्रयास किया तो बदमाश भाग गए। बाद में पुलिस ने वारदात में शामिल चार बदमाशों को पकड़ लिया।
कांस्टेबल के पीठ व हाथ पर चोटें आई
पुलिस के अनुसार दीपावली पर्व के कारण बस स्टैंड पर भीड़ थी। चार-पांच युवक यात्रियों को परेशान कर रहे थे। पुलिस ने उनको समझाकर वहां से रवाना किया। बस स्टैंड पर जुटी भीड़ को भी पुलिस ने समझाइश की। इस दौरान टोकने से नाराज हुए बदमाश वापस आए तथा ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। हमले में उसकी पीठ और हाथ में चोट आई।

बदमाशों पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज
पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए बदमाशों का पीछा किया। इस पर डेरी निवासी मुख्य आरोपी भगा गरासिया व उसके भाई अनाराम तथा गोवाराम व सोयावा गांव के सोमाराम को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों के पास से हमला करने में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। घायल पुलिसकर्मी को आबूरोड अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने मामले में मारपीट और जानलेवा हमले समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।



