सिरोहीrajasthansirohiधर्म-अध्यात्मराजस्थान
जागेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच किया ध्वजारोहण

- नवारा में जागेश्वर महादेव मंदिर का वार्षिकोत्सव
सिरोही. समीपवर्ती नवारा गांव स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह निर्धारित मुहूत्र्त में मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारे गुंजायमान रहे।
आयोजन समिति के अनुसार वार्षिकोत्सव को लेकर मंदिर में विशेष कार्यक्रम हुए। सुबह पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने जागेश्वर महादेव के चरणों में धोक लगाई। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की दिनभर कतार लगी रही।#The anniversary of Jageshwar Mahadev Temple located in Navara village was celebrated with pomp

हवन में दी आहुतियां
हवन में आहुतियां देकर मंगलकामना की गई। रात को भजन-जागरण के कार्यक्रम हुए। मेला लाभार्थी मगनलाल नवाराम रावल ने बताया कि वार्षिकोत्सव को लेकर आकर्षक साज-सज्जा की गई। ग्रामीणों ने महाप्रसादी का लाभ लिया।
https://rajasthandeep.com/?p=4418 …जंगल में लग्जरी कार छोड़ भागा चालक, मिला डोडा-पोस्त- पुलिस को देख हाईवे से जंगल में मोड़ दी कार … जानिए विस्तृत समाचार…
