एटीएम को गैस कटर से काट 18.56 लाख लूट ले गए

- बदमाश शातिर इतने कि लोकेशन से बचने के लिए वॉकी-टॉकी का सहारा लिया
जयपुर. जोबनेर में गुरुवार देर रात एटीएम को गैस कटर से काट कर दो बदमाश लाखों रुपए लूट ले गए। बदमाश इतने शातिर थे कि पुलिस से बचने के लिए मोबाइल के बजाय वॉकी-टॉकी का सहारा लिया।
जानकारी के अनुसार जोबनेर में एग्रीकल्चर कॉलेज में आईसीआईसीआई का एटीएम लगा हुआ है। रात करीब सवा दो बजे दो बदमाश इस एटीएम में घुसे। एटीएम में आते हुए उनकी फुटेज भी मिली है। पहले इन लोगों ने केबल काटी। फिर एटीएम को गैस कटर से काटा और बॉक्स को उखाड़कर साइड में रख दिया। इसके बाद रुपए निकालकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि आरोप एटीएम से 18.56 लाख रुपए लूट ले गए है। सुबह गार्ड पहुंचा तो एटीएम टूटा पड़ा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा सीसी टीवी फुटेज खंगाले। एफएसएल टीम ने भी जांच शुरू की। सामने आया कि दो बदमाश एटीएम में घुसे थे। गैस कटर से एटीएम को काटकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
वॉकी-टॉकी से कर रहे थे बात
जांच में पता लगा कि दोनों बदमाशों के पास वॉकी-टॉकी था। लोकेशन का पता न चले इसलिए दोनों बदमाश मोबाइल के बजाय वॉकी-टॉकी साथ लाए थे। पुलिस का मानना है कि उनके साथ अन्य बदमाश भी थे। जो कुछ दूरी पर खड़े हो सकते हैं। वॉकी-टॉकी से वे इन दोनों के संपर्क में थे। एटीएम में लूट के बाद गार्ड ने बॉक्स को उखड़ा देख कर पुलिस को सूचना दी।#18.56 lakh looted by cutting ATM with gas cutter