crime newsACBrajasthanजोधपुर

पुलिस उप निरीक्षक की भर्ती परीक्षा में लगी ड्यूटी, हैड कांस्टेबल ने वहीं ले ली रिश्वत

अतिक्रमण मामले में समझौते की राशि दिलाकर परिवादी से मांगे रुपए, नहीं देने पर दर्ज कराया चोरी का मुकदमा

जोधपुर. पुलिस उप निरीक्षक की भर्ती परीक्षा में ड्यूटी दे रहा हैड कांस्टेबल रिश्वत लेते हुए धरा गया। आरोपी हैड कांस्टेबल बनाड़ थाने की डिगाड़ी चौकी में कार्यरत है। उसने अतिक्रमण मामले में समझौता करवाने के बाद परिवादी को रकम दिलवाई थी, लेकिन इस राशि को वापस लेना चाहता था। ऐसे में उसने परिवादी पर चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया तथा एफआर लगाने के लिए रिश्वत मांगी। एसीबी ने कार्रवाई करते हुए उसे ड्यूटी के दौरान ही ट्रेप कर लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=1197 पुलिस उप निरीक्षक परीक्षा में नाबालिग बने एक्सपर्ट, नकल कराने वाले गिरोह की धरपकड़- पेपर लीक करने के बाद सवालों के जवाब दे रहे थे दो नाबालिग, फिर होते रहे फॉरवर्ड,… जानिए विस्तृत समाचार…

एसीबी अधिकारी बताते हैं कि बीजेएस कॉलोनी निवासी निवासी विजय सिंह ने उचियारड़ा के खसरा नम्बर 17 में अतिक्रमण की थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। सरपंच पति हरिराम व वार्ड पंच गजेन्द्रसिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, जिसकी जांच डिगाड़ी चौकी के हेड कांस्टेबल नेनाराम ने की। हैड कांस्टेबल ने आरोपियों से विजयसिंह का राज़ीनामा करवाया तथा 20 हजार रुपए दिलवाए। उसी समय हेड कांस्टेबल ने छह हजार विजयसिंह से वापस ले लिए और बाकी राशि देने का दबाव बनाता रहा। इस बीच परिवादी के खिलाफ वार्ड पंच की ओर से चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया गया, जिसकी जांच भी हेड कांस्टेबल नेनाराम कर रहा था। इस मामले में में एफआर लगाने के एवज में हेड कांस्टेबल ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। परिवादी ने इस सम्बंध में एसीबी में शिकायत की। 13 सितम्बर को शिकायत का सत्यापन होने के बाद बुधवार को ट्रेप कार्रवाई की गई। आरोपी हैड कांस्टेबल इस दौरान उप निरीक्षक पुलिस भर्ती की परीक्षा के दौरान गोदारों की ढाणी ग्लोबल स्कूल में ड्यूटी कर रहा था। एसीबी ने कार्रवाई करते हुए उसे वहीं से रंगे हाथों दबोच लिया।#Duty engaged in police sub-inspector’s recruitment examination, head constable took bribe there

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button