जालोर के युवक श्रीगंगानगर में बेच रहे थे नकली सोना, धरे गए

- सस्ते में सोना देने का दिया झांसा, एक महिला भी है साथ
श्रीगंगानगर. शहर में नकली सोना बेचने की फिराक में घूम रहे जालोर के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके साथ एक महिला भी है। सस्ते में सोना बेचने का झांसा दे रहे दो युवकों को पुलिस ने धर लिया।
जानकारी के अनुसार युवकों ने शहर के मिर्जेवाला रेलवे फाटक के पास वारदात की। इस दौरान एक दुकानदार को झांसे में लिया तथा सस्ते में सोना देने की बात कही। इसके बाद दुकानदार ने ही जाल बिछाया तथा पुलिस को इत्तला दी। बाद में पुलिस ने दोनों युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से नकली सोने की माला भी बरामद की गई। बताया जा रहा है ये लोग इस तरह की ठगी का काम लम्बे समय से कर रहे हैं।
महिला साथ रखते हैं ताकि संदेह न हो
पुलिस के अनुसार नकली सोना बेचने की फिराक में घूम रहे नरता (भीनमाल-जालोर) निवासी नरेशकुमार पुत्र गंगाराम व बिमलसर (बागरा-जालोर) निवासी संजय पुत्र बाबूलाल को गिरफ्तार किया गया। मामले की गहनता से जांच कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने साथ महिला को भी रखते हैं, ताकि किसी को संदेह न हो।
इस तरह धर लिए गए
जानकारी के अनुसार 15 अप्रेल को दुकानदार नरोत्तम शर्मा के पास दो युवक व एक महिला आए। बताया कि वे मजदूरी करते हैं तथा खुदाई में सोना मिला है। इसे बेचना चाहते हैं। दुकानदार ने उनको अगले दिन बुलाया। इसके बाद युवकों ने दुकानदार को असली सोने जैसे दो मोती दिए। फिर दुकानदार को कहा कि उनके पास और सोना है, जिसे सस्ते दाम पर लेना है तो कुछ पैसे एडवांस देने होंगे। इसके बाद वे लोग पैसे लेकर चले गए। उधर, दुकानदार को सस्ता सोना देखते हुए संदेह हुआ। उसने युवकों को मिर्जेवाला रेलवे फाटक पर बुलाया। तीस हजार रुपए तोले की दर पर सोना देने की बात तय करते हुए सोने के मोतियों की माला दी। इस दौरान दुकानदार की सूचना पर सदर पुलिस भी आसपास ही थी। पुलिस टीम ने खरीद-फरोख्त होते ही दोनों युवकों को दबोच लिया। जांच में सोना नकली होना सामने आया है।#Jalore youths were selling fake gold in Sriganganagar, arrested