परिवहन विभाग की चेकपोस्ट पर डेढ़ से दो करोड़ की अवैध वसूली

- मार्च के टारगेट पूरे करने की आड़ में खोल रखी है चेकपोस्ट
- अप डाउन के सभी वाहनों से वसूल रहे तीन सौ-तीन सौ रुपए
सिरोही. हैडिंग देखकर चौंकना लाजिमी, लेकिन हकीकत यही है। मार्च एंडिंग तक टारगेट पूरे करने की आड़ में परिवहन विभाग ने अवैध रूप से चौकियां खोल रखी है। इन चौकियों पर अवैध रूप से वसूली की जा रही है। यहां तक कि अप डाउन के प्रत्येक वाहन से तीन सौ-तीन सौ रुपए झटके जा रहे हैं। मोटे तौर पर चौबीस घंटे में दो हजार वाहन भी पार होते हो तो प्रतिदिन छह लाख रुपए वसूले जा रहे हैं। ऐसे में मासिक हिसाब डेढ़ से दो करोड़ तक बैठता है। अवैध रूप से चल रही यह चेकपोस्ट रेवदर के समीप करोंटी में स्थापित की गई है। बताया जा रहा है कि अवैध रूप से चल रही इस वसूली में ऊपर तक हिस्सा पहुंच रहा है। शायद यही कारण है कि यहां से गुजरते समय प्रशासनिक अधिकारी भी अवैध वसूली को अनदेखा कर जाते हैं।
इस्तेमाल कर रहे टोल बूथ की बिल्डिंग
रेवदर के समीप लूणोल में टोल बूथ लगा रखा था, जो अब बंद हो चुका है। परिवहन विभाग अब इसी बूथ की बिल्डिंग को नाके के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। टोल बूथ के कारण वाहनों की गति वैसे ही धीमी हो जाती है। फिर यहां खड़े निजी व्यक्तियों का दल वाहन चालकों को रूकवाने लगता है।
हर वाहन से तीन सौ रुपए वसूली
बताया जा रहा है कि वाहन चालकों को ओवरलोड या कागजात चेकिंग के नाम पर रूकवाया जा रहा है। वाहन चालक अपने कागजात लेकर पास ही खड़े वाहन तक पहुंचता है तो तीन सौ रुपए लेकर उसे छोड़ दिया जाता है। इस दौरान निजी व्यक्ति उस वाहन चालक को घेरे रखते हैं।
