पूर्व प्रधान की दुकान में घुसकर दिन-दहाड़े मारपीट करने वाले गिरफ्तार

- नौकरों से मारपीट कर मोबाइल ले गए थे आरोपी, करीब चार माह बाद खुला राज
सिरोही. बरलूट थाना क्षेत्र के कैलाशनगर में करीब चार माह पहले पूर्व प्रधान की दुकान में हुई मारपीट की वारदात का पुलिस ने राजफाश करते हुए चार जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपी दुकान में घुसकर नौकरों से मारपीट कर मोबाइल ले गए थे।
पुलिस के अनुसार कैलाशनगर (kailashnagar) में पूर्व प्रधान अचलाराम माली की दुकान में नौकरों से मारपीट मामले में चार जनों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें कैलाशनगर निवासी फूलाराम पुत्र दीपाराम माली, किशनगढ़ (जालोर) निवासी हिमताराम पुत्र सवाराम चौधरी, बिजोवा (पाली) निवासी पिंटू उर्फ युवराज पुत्र देवाराम मेघवाल व दीपू उर्फ दीपक पुत्र प्रकाश कुमार वाल्मीकि शामिल है। पुलिस ने वारदात के बाद गहन जांच करते हुए मामले का राजफाश करने में सफलता हासिल की। तकनीकी विश्लेषण व आसूचना संकलन में साइबर सैल के रमेशकुमार की अहम भूमिका रही।
चल रही है गहन पूछताछ
दिन-दहाड़े हुई इस वारदात के बाद सनसनी फैल गई थी। ऐसे में पुलिस ने भी इसे चुनौती की तरह लिया। अब गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है, ताकि वारदात में शामिल अन्य आरोपियों का भी खुलासा हो सके। प्रारंभिक पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
यह था मामला
ज्ञातव्य है कि गत 9 अगस्त को तलेटा निवासी जोमताराम देवासी ने रिपोर्ट बताया था कि वह पूर्व प्रधान अचलाराम माली की दुकान पर नौकरी करता है। दोपहर को वह अपने सहयोगी भुपेन्द्रसिंह के साथ दुकान पर था। इस दौरान तीन जने बाइक पर आए तथा दुकान में घुसकर मारपीट की।#Arrested for assault in broad daylight after entering former head’s shop