सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

पेपर फैक्ट्री में शराब का जखीरा, देखते ही देखते गुजरात चली गई खेप

  • रीको थाने के समीप चला रखा था कारोबार, सीआई लाइन हाजिर
  • एटीएस को चकमा दे गुजरात पहुंचा ट्रक अमीरगढ़ में धरा गया

सिरोही. आबूरोड में रीको थाने के समीप पेपर फैक्ट्री की आड़ में शराब का गोदाम संचालित किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जयपुर से आई एटीएस की स्पेशल टीम ने यहां रेड करते हुए शराब का यह कारोबार पकड़ा है। एटीएस की कार्रवाई के दौरान देखते ही देखते शराब से भरा एक ट्रक गुजरात सीमा में चला गया। टीम ने पीछा भी किया, लेकिन ट्रक हाथ नहीं आया। जब पकड़ा ता पता चला कि क्षेत्राधिकार गुजरात का है। इस दौरान रीको अमीरगढ़ (गुजरात) थाना पुलिस ने ट्रक को धर लिया। वहीं, फैक्ट्री में दबिश देने पर भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। मामले में रीको थाने के सीआई हरचंदराम को प्रथमदृष्टया लाइन हाजिर करने की सूचना है।#Liquor godown under cover of paper factory near RIICO police station in Sirohi Abu Road – CI linehajir

https://rajasthandeep.com/?p=4386 … लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों को रिपोर्ट आने तक निलम्बित करने की मांग- सिजेरियन के बाद प्रसूता की मौत के मामले में ग्रामीणों का धरना… जानिए विस्तृत समाचार… 

चकमा देकर ट्रक भरा माल गुजरात चला गया
बताया जा रहा है कि एटीएस जयपुर की ओर से रीको क्षेत्र में स्थित शराब के गोदाम पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पेपर उद्योग के नाम से चल रही फैक्ट्री के गोदाम की आड़ में कारोबार किया जा रहा था। यहां से भारी मात्रा में राजस्थान निर्मित शराब मिली है। कार्रवाई के दौरान एटीएस की टीम ने शराब से भरे एक ट्रक का पीछा किया। ट्रक चालक शराब से भरे ट्रक को तेज गति से दौड़ता हुआ गुजरात चला गया।

https://rajasthandeep.com/?p=4344… आबकारी में आंकड़ों का खेल: बगल में बस्ता और हाथ में डंडा, वाहवाही के लिए मटकी फोडऩे का फोटो खिंचते अधिकारी… जिस जिले से होकर आए दिन भारी मात्रा में शराब तस्करी होती हो वहां भी केवल ऐसी कार्रवाई, सोचनीय कार्यशैली… जानिए विस्तृत समाचार…

स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
उधर, ट्रक का पीछा करते हुए एटीएस की टीम जब गुजरात पहुंची तो अमीरगढ़ थाना पुलिस ने ट्रक लौटाने से इनकार कर दिया। क्षेत्राधिकार का मामला देखते हुए एटीएस की टीम भी वापस लौट आई। वैसे रीको थाने से कुछ दूरी पर ही चल रहे इस गोदाम के बारे में पुलिस को भनक नहीं लगना कई सवाल खड़े करता है। साथ ही कार्रवाई के दौरान शराब से भरा ट्रक गुजरात सीमा में चले जाना भी स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहा है।
https://rajasthandeep.com/?p=4322 … आबकारी निरीक्षक ने मांगी रिश्वत, मारपीट कर 20 हजार ले गए- ठेके में घुसकर मारपीट कर गल्ले से जबरन निकाले रुपए- आबकारी निरीक्षक व दो कांस्टेबल पर पुलिस में मामला दर्ज… जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button