बाजार में जाली नोट की खेप, दो को पकड़ा

- एक लाख की करंसी देकर लाया तीन लाख
- बाजार में खपाते मिले युवक से कुछ नोट बरामद
जोधपुर. बाजार में जाली नोट की खेप खपाने की फिराक में घूम रहे दो जनों को पुलिस ने पकड़ा है। इनके पास से कुछ नोट बरामद किए जा चुके हैं। वहीं, अन्य नोट व पूरे नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ चल रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोप कहीं से एक लाख रुपए की असली करंसी देकर तीन लाख रुपए लेकर आए थे। इसे बाजार में खपाने का प्रयास चल रहा है, लेकिन धर लिए गए।
पूछताछ में जुटी पुलिस
पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से करीब पचास हजार रुपए के जाली नोट बरामद किए हैं। उसकी निशानदेही पर उसके साथी को भी हिरासत में लिया गया, लेकिन बाकी के नोट नहीं मिल पाए। इन दोनों से पूछताछ की जा रही है।
इस तरह पकड़े गए आरोपी
पुलिस की स्पेशल टीम को इस सम्बंध में सूचना मिली थी। इस आधार पर माता का थान क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए बिलाड़ा के चांदेलाव गांव निवासी कैलाश मेघवाल को पकड़ा। उसके पास से सौ-सौ रुपए के 51 जाली नोट बरामद किए गए। उसकी निशानदेही पर ओसिया निवासी सत्यनारायण को भी हिरासत में लिया गया।
आगे से आगे चला नोट का नेटवर्क
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि कैलाश मेघवाल ने किसी के जरिए एक लाख रुपए आगे दिए थे। वहां से इनके जरिए ही तीन लाख रुपए के जाली नोट मिले। इसमें से उसने एक लाख रुपए के जाली नोट ही लिए थे, बाकी उनके पास ही वापस रखवा दिए। पुलिस अब जिले में जाली नोट चलाने वाली पूरी गैंग के नेटवर्क का राजफाश करने में जुटी हुई है।#jodhpur.Consignment of counterfeit notes in the market, caught two