rajasthanpoliticssirohiराजनीतिराजस्थानसिरोही

अव्यवस्थाओं से नाराज छात्रों ने किया कॉलेज का घेराव

  • प्राचार्य ने नहीं लिया ज्ञापन तो छात्र भड़के, किया विरोध-प्रदर्शन
  • कॉलेज में न पेयजल के प्रबंध और न छात्राओं की समुचित सुरक्षा
    सिरोही. राजकीय महाविद्यालय में अव्यवस्थाओं को लेकर छात्रों ने नाराजगी जाहिर की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की ओर से कॉलेज का घेराव किया गया। छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज में न तो पेयजल के प्रबंध है और न ही सुरक्षा के समुचित इंतजाम। छात्रों ने महाविद्यालय का घेराव किया तथा व्यवस्थाओं में सुधार की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

https://rajasthandeep.com/?p=2750 सीएम के सलाहकार बोले: अशोक गहलोत को किसी की सलाह की जरूरत नहीं है- प्रतिपक्ष उप नेता ने इस्तीफा देने की सलाह दी तो प्रत्युत्तर मिला ऑर्डर हो तो इस्तीफा दूं… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करेंगे
इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष बलवंत देवासी ने महाविद्यालय (college sirohi) प्रशासन को चेतावनी दी कि सात दिन में सभी मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन तेज करते हुए वृहद रूप से महाविद्यालय घेराव किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय में पानी, खेल, छात्राओं की सुरक्षा, सांस्कृतिक गतिविधियां एवं अन्य अव्यवस्थाओं में सुधार की मांग की गई है। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सिरोही नगर व महाविद्यालय के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=2746 गर्मी से पहले दो माह की नहरबंदी, बढ़ेगा जलसंकट- सिरोही, जालोर व पाली जिलों में संभागीय आयुक्त की समीक्षा बैठक, पाली में विकल्प खोजने की आवश्यकता जताई… जानिए विस्तृत समाचार…

ज्ञापन नहीं लिया तो घेराव किया
कार्यकर्ताओं ने रोष जताया तथा राजकीय महाविद्यालय का घेराव करते हुए नारेबाजी की। महाविद्यालय प्रशासन ने करीब तीन घंटे तक बड़ी मशक्कत के बाद कुछ मांगों को मान लेने पर सहमति जताई। उधर, प्राचार्य ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया। जिस पर छात्रों ने रोष जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ऐसे में कॉलेज का घेराव किया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा समझाइश की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। बाद में प्राचार्य ने बाहर आकर ज्ञापन लिया।#Sirohi. The college cordoned off by the Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad over the disturbances in the Government College.

https://rajasthandeep.com/?p=2726 लेन-देन के विवाद में अपहरण, मारपीट का वीडियो वायरल – युवक को बुलाकर स्कूटर पर ले गए, डंडे व बेल्ट से की पिटाई … जानिए विस्तृत समाचार…

कार्यकर्ताओं ने ये लगाए आरोप

  • कॉलेज में कई दिनों से अनियमितताएं देखने में आ रही है
  • छात्राओं की सुरक्षा के लिए कैमरों का सही उपयोग नहीं हो रहा
  • विज्ञान परिसर में छज्जा गिरने की कगार पर, मरम्मत नहीं हो रही
  • छात्राओं के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है
  • पेयजल के भी समुचित प्रबंध नहीं है
  • पानी की टंकी की सफाई लम्बे समय से नहीं हुई
    -छात्रों के शौचालयों की सही देखरेख व सफाई नहीं हो रही
  • विज्ञान भवन में कोई कर्मचारी तैनात नहीं है
  • छात्रा कक्ष को सुधारे तथा विज्ञान भवन में कर्मचारी नियुक्त हो
  • महाविद्यालय में कई दिनों से खेल प्रतियोगिताएं नहीं हो रही
  • कॉलेज में दो वर्षों से सांस्कृतिक कार्यक्रम बंद पड़े हैं
  • कॉलेज मैदान अरविंद पैवेलियन की चारदीवारी बनवाई जाए
  • मैदान में संचालित क्रीड़ा विभाग का कार्यालय हटाया जाए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button