
- महावीर चक्र विजेता करगिल हीरो ने किया मार्गदर्शन
- कहा, आपसी झगड़ों को भूलाए और देशहित में आगे बढ़ें
सिरोही. करगिल हीरो महावीर चक्र विजेता दिगेंद्रकुमार ने कहा कि बुजुर्गों ने खून बहाकर आजादी ली और हम उनके इतने नालायक बच्चे कि आपस में ही लड़ रहे है। आपसी झगड़ों को भूलते हुए आजादी का पूरा मजा लीजिए और देश हित में काम कीजिए। वे यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित छात्र गर्जना कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने करगिल युद्ध की ऐतिहासिक स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि युवा अपने लक्ष्य का निर्धारण कर आगे बढ़े तथा देश और समाज हित में कार्य करें।#Kargil Hero Mahavir Chakra Winner Digendrakumar
देशसेवा के लिए तत्पर रहने का आह्वान
उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलवाने में कई रणबांकुरों ने जानें गंवाई है। अंग्रेजों ने अपने पूरे शासनकाल में करीब साढ़े चौदह लाख लोगों को फांसी चढ़ा दिया था। बड़ी मुश्किल से और बुजुर्गों के खून बहाने से मिली इस आजादी का पूरा मजा लेना चाहिए। देश सेवा के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया।
लाइट कटी तो चुटकी ली, तेरे क्या प्रॉब्लम हो गई भई
उनके वक्तव्य के दौरान बार-बार बिजली गुल होती रही। इस पर उन्होंने चुटकी ली। कहा कि यार, फौजी को बुलाया है तेरे क्या प्रॉब्लम हो गई। 48 को टपका चुका हूं, हाफ सेंचुरी में दो ही कम है और अभी नॉट आउट हंू। अभी देख लेते है तेरा नम्बर कब है भाई। लाइट काटने वाले को कह रहा हूं भाई, क्योंकि उसके विचार भी उनसे मिलते है।

करगिल हीरो के सम्मान में लगाए जयकारे
उधर, अखिल भारतीय भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्र गर्जना रैली का भाजपा नगर मंडल कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया। शहर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल के नेतृत्व में रैली पर पुष्प वर्षा की गई। करगिल हीरो दिगेंद्रकुमार का अभिनंदन कर जयकारे लगाए गए। पूर्व जिलाध्यक्ष लुंबाराम चौधरी, जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल माली, मांगूसिंह बावली, हनुमान प्रजापत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://rajasthandeep.com/?p=4500 … जोधपुर जा रही सिरोही के सरकारी ठेकों की शराब- देसी शराब को अवैध रूप से खपाने का निकाला नया तोड़-तस्करों ने आखिर किनसे कर रखी साठगांठ … जानिए विस्तृत समाचार…
कार्यकर्ताओं को दिया मार्गदर्शन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस सम्मेलन में एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री होशियारसिंह मीणा, प्रांत संगठन मंत्री पूरनसिंह भी सम्मिलित हुए। उन्होंने युवाओं को संगठन की रीति-नीति से अवगत करवाया। साथ ही संगठन की गतिविधियों को लेकर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया।
पुष्पवृष्टि में शामिल रहे कई कार्यकर्ता
रैली के स्वागत कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं में उल्लास दिखा। इस अवसर पर नगर मंत्री अजय भट्ट, महेंद्र माली, सुनील गुप्ता, रणछोड़ प्रजापत, रमजान खान, भंवरलाल माली, इरशाद कुरैशी, दिनेश प्रजापत, विक्रमसिंह, हिरेंद्रपालसिंह, निंबाराम देवासी, बाबूसिंह मांकरोड़ा, शैतानसिंह परमार, भावेश खत्री, मनीष प्रजापत, शैतान सैन समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस जाबांज को पीएम वाजपेयी ने कहा था, तुम अभी भी नॉट आउट हो
वाक्या करगिल युद्ध का है। सवेरा होने वाला था, 13 जून, 1999 को सुबह के साढ़े चार बजे थे। तोलोलिंग की चोटी पर तिरंगा लहराने लगा था। नायक दिगेंद्रकुमार अपनी इस जीत से ज्यादा उत्साहित नहीं थे, वे अपने साथियों को खो देने के कारण अंदर से टूट चुके थे। वे गंभीर घायल थे। उसके बाद उन्हें कुछ याद नहीं। जब उनकी आंख खुली तो वे श्रीनगर के सैन्य अस्पताल में थे। दिगेंद्र बताते हैं कि उन्हें नहीं पता था कि उन्होंने कितनों को मारा। इसका पता तब चला, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उनकी पीठ थपथपाकर कहा कि वाह मेरे कलियुगी भीम बेटे, तुमने 48 को मारा। दो और मार देते तो हाफ सेंचुरी लग जाती। तुम अभी भी नॉट आउट हो। गंभीर घायल दिगेंद्रकुमार का उपचार दो-तीन साल तक चलता रहा। बाद में वे सेना से रिटायर हो गए। उन्हें महावीर चक्र से सम्मानित किया गया।
https://rajasthandeep.com/?p=4444… चुनावी फायदे के लिए भाजपा ने फूंका जीत का मंत्र- कार्यकर्ताओं को समझाई बूथ से चुनाव जीतने की रणनीति … जानिए विस्तृत समाचार…