सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

मातृछाया अस्पताल में अवैध रूप से कर रहे सोनोग्राफी

  • स्वास्थ्य महकमे की टीम ने सेंटर को किया सीज
  • लापरवाही से प्रसूता की मौत का भी लग चुका है आरोप

सिरोही. पिण्डवाड़ा का मातृछाया अस्पताल एक बार फिर विवादों के घेरे में है। इस बार मामला अवैध रूप से सोनोग्राफी सेंटर चलाने का है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को जांच के दौरान इस तरह का मामला मिला, जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल के सोनोग्राफी सेंटर को सीज कर दिया। यह निजी क्लीनिक पहले भी विवादों के घेरे में रह चुका है। गत अक्टूबर माह में ही यहां प्रसव में लापरवाही बरतने से प्रसूता की मौत का आरोप लग चुका है। इस तरह के मामलों के बावजूद अस्पताल के विरुद्ध ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।#Sirohi/Pindwara. Illegal sonography center in Matru Chhaya Hospital was sealed

https://shorturl.at/BFhhk … हाईवे पर चलाए रॉकेट, वाहनों पर आतिशबाजी- युवकों ने हुड़दंग मचाते बनाया वीडियो, वायरल हुआ तो पुलिस ने पकड़ा … जानिए विस्तृत समाचार…

अभियान के तहत दी दबिश में खुला मामला
पीसीपीएनडीटी एक्ट (PCPNDT ACT) के तहत चल रहे सोनोग्राफी सघन निरीक्षण अभियान के तहत स्वास्थ्य महकमे की टीम ने विभिन्न सेंटर का निरीक्षण किया। शनिवार को सीएमएचओ डॉ.राजेशकुमार के नेतृत्व में टीम ने पिण्डवाड़ा स्थित मातृछाया हॉस्पिटल पर दबिश दी। यहां अनधिकृत रूप से सोनोग्राफी सेंटर संचालित किया जाना सामने आया। इस पर टीम ने सेंटर को सीज कर लिया।

https://shorturl.at/xWD4X … आबू परिक्रमा से लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन का टायर निकलने से हादसा- एक की मौत, 17 लोग घायल, लोडिंग टैम्पो में लौट रहे थे गुजरात … जानिए विस्तृत समाचार…

पीसीपीएनडीटी एक्ट के उल्लंघन पर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि इस निजी अस्पताल के सोनोग्राफी सेंटर के लिए डॉ.जगरूप मेहरू अधिकृत है। टीम की जांच के दौरान वे अनुपस्थित थे। इस दौरान एक अनधिकृत रूप से सोनोग्राफी सेंटर संचालित होना पाया गया। मौके पर नर्सिग स्टॉफ दीपककुमार इस सोनोग्राफी मशीन को संचालित करता मिला। पीसीपीएनडीटी एक्ट के उल्लंघन पर टीम ने कार्रवाई की।

https://shorturl.at/RwLQB … तो क्या इतना कमजोर हो गया पुलिस का मुखबिर तंत्र- कभी ड्रग्स की फैक्ट्री तो कभी खेत पर डोडा-पोस्त बरामदगी- सिरोही-जालोर का सीमावर्ती क्षेत्र बन रहा मादक पदार्थों का गढ़  … जानिए विस्तृत समाचार…

एक्ट के तहत यह है नियम
पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के तहत रजिस्टर्ड व पंजीकृत व्यक्ति ही सोनोग्राफी संबंधित कार्य कर सकता है। इस सेंटर पर नर्सिंग स्टाफ अनधिकृत रूप से सोनोग्राफी करता मिला, जो पीसीपीएनडीटी एक्ट के नियमों के विरुद्ध है।

https://shorturl.at/TheeX … आखिर ये चाहते क्या है बीमारियां मिटानी है या बढ़ानी है- रोगी या परिजन मटकियों में हाथ डालेंगे तो क्या संक्रामक बीमारियां एक से दूसरे में नहीं फैलेगी … जानिए विस्तृत समाचार…

कैमरों की जांच कर दस्तावेज जब्त किए
स्वास्थ्य महकमे की टीम ने इस सम्बंध में अस्पताल के मालिक भरतपाल बेंदा से जानकारी ली, तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। अस्पताल के सीसी टीवी कैमरों की जांच में भी नर्सिंग स्टाफ दीपक चौहान की ओर से सोनोग्राफी किए जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद टीम ने सोनोग्राफी सेंटर के फॉर्म एफ, रजिस्टर, एएनसी, नोन एएनसी, फीस रसीद, यहां कार्यरत स्टाफ की योग्यता संबंधी समेत अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए।

https://shorturl.at/ikFO5 … यह डॉक्टरों की लेट लतीफी या ड्यूटी के प्रति बेपरवाही – पौने नौ बजे तक भी चैम्बर खाली- खुद पीएमओ भी लेट लतीफ और कह रहे टाइम दिखवाते हैं … जानिए विस्तृत समाचार…

महिला की मौत के बावजूद रसूख के आगे मौन
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष अक्टूबर माह में ऐसाऊ निवासी जेतलकुमारी रावल को इस निजी अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती करवाया गया था। सीजेरियन के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई तथा उसका दम टूट गया। अपना बचाव करने के चक्कर में अस्पताल प्रबंधन की ओर से प्रसूता को ताबड़तोड़ उदयपुर भेज दिया गया। नवजात को भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। इस मामले में मृतका के परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। ग्रामीणों ने आंदोलन भी किए, लेकिन अस्पताल प्रबंधन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन के रसूख के कारण विभागीय कार्रवाई नहीं हो रही।
https://shorturl.at/JmEov … हिंगलाज के जयकारों से गुंजायमान रहा गगन- देवी मंदिर के वार्षिकोत्सव पर हुए धार्मिक आयोजन, निकली शोभायात्रा … जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/emzF2 … राजस्थान सरकार लिखे वाहन में मादक पदार्थों की तस्करी – पशु टीकाकरण की आड़ में भर दिया डोडा-पोस्त… जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/92liL … राजस्थान दीप ने उठाया मुद्दा तो चेता विभाग, डामरीकरण के बाद सिरोहीवासियों को मिली गड्ढों व धूल के गुबारों से राहत … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button