फोरलेन पर दो युवकों को कुचलते निकल गया कंटेनर

बाहरीघाटे में हुआ हादसा, एक युवक की मौके पर ही मौत, दूसरे का उपचार के दौरान दम टूटा
सिरोही. बाहरीघाटे के समीप राजपुरा में फोरलेन पर बेकाबू कंटेनर एक बाइक को चपेट में लेते हुए निकल गया। हादसे में बाइक सवार दो युवक कुचल गए। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे का उदयपुर में उपचार के दौरान दम टूट गया।
पुलिस के अनुसार सिरोही शहर में उत्तरी मेघवालवास निवासी गगन (23) पुत्र मगनलाल मेघवाल व गोयली निवासी रोहित (25) पुत्र दिनेशकुमार वाल्मीकि बाइक पर पिण्डवाड़ा की ओर से लौट रहे थे। फोरलेन पर राजपुरा गांव के समीप पीछे से आ रहे बेकाबू कंटेनर ने इनकी बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक उछलकर साइड में गिर गई तथा दोनों युवक कंटेनर के नीचे आ गए। इससे कंटेनर उनको कुचलते हुए आगे निकल गया। सूचना मिलते ही कोतवाली से एएसआई शैतानसिंह देवड़ा समेत जाब्ता मौके पर पहुंचा तथा कार्रवाई की। घायल को तत्काल ही जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर कर दिया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने से वह बच नहीं सका। उपचार के दौरान उसका दम टूट गया।
फिर भी बचाया नहीं जा सका
हादसे की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में भी लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोग सहायता के लिए उमड़ पड़े, लेकिन युवकों को बचाया नहीं जा सका। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के दौरान कंटेनर दोनों युवकों के ऊपर से निकल गया, जिससे शव बुरी तरह कुचल गए।#The container went out crushing two youths on the forelane in #sirohi