crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

दिल्ली जाने वाली एक करोड़ रुपए मूल्य की खैर बरामद

  • वन विभाग की कार्रवाई, मौके से जब्त की चार ट्रैक्टर ट्रॉलियां

सिरोही. आबूरोड के समीप भाखर क्षेत्र में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दुर्लभ खैर की लकड़ी बरामद की है। भारी मात्रा में मिली इस लकड़ी को तस्करी के जरिए दिल्ली भेजे जाने कही बात सामने आ रही है। वन विभाग ने निचला खेजड़ा की दुर्गम मथारा फली में दो ट्रैक्टर ट्रॉली में भरी खैर की लकड़ी व काट कर रखी गई खैर की लकड़ी जब्त की है। साथ ही परिवहन के लिए मौके पर मौजूद अन्य दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को भी जब्त किया गया है। ये सभी वाहन हीरापुरा वन चौकी लाए गए। बरामद करीब 15 टन खैर की लकड़ी का मूल्य एक करोड़ रुपए आंका गया है।

https://rajasthandeep.com/?p=1795 बरलूट थानाधिकारी पर डोडा तस्कर को फरार कराने का आरोप, निलम्बित- डोडा-पोस्त पकडऩे के बाद कंट्रोल रूम को बताया तस्कर फरार हो गए, गोपनीय जानकारी में पता चला भगाया गया, भटाणा चौकी का पूरा स्टाफ भी लाइन हाजिर … जानिए विस्तृत समाचार…

जानकारी के अनुसार पिण्डवाड़ा उप वन संरक्षक लक्ष्मण सुरेशा के नेतृत्व में सुदूर आदिवासी क्षेत्र के निचला खेजड़ा की मथाराफली में कार्रवाई की गई। लकड़ी तस्कर दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों में खैर की लकड़ी ले जा रहे थे। वहीं, मौके पर भी लकड़ी कटी मिली। जिसे परिवहन करने के लिए अन्य दो ट्रैक्टर टॉलियां भी मौके पर मौजूद मिली। टीम ने यहां से आठ-नौ लोगों को हिरासत में लिया है। कार्रवाई के दौरान वाहन एवं लकड़ी को आबूरोड की हीरापुरा वन चौकी लाया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=1780 गुजरात बॉर्डर पर मिली नकली शराब की फैक्ट्री- महंगे ब्रांड की पैकेजिंग कर बेचने का कारोबार, भरी मात्रा में सामग्री व नकली शराब बरामद, फैक्ट्री इतने दिन छिपी कैसे रहे, नियमित गश्त पर उठे सवाल… जानिए विस्तृत समाचार…

सामने आ रहा पाली के जगदीश का नाम
पूछताछ में सामने आया कि खैर की लकड़ी दिल्ली भेजी जानी थी। यह कार्य में पाली जिले के जगदीश नामक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है। ज्ञातव्य है कि सप्ताहभर पहले वन विभाग की ओर से जाम्बूड़ी के पास मीन तलेटी क्षेत्र में ट्रक में भरी करीब डेढ़ करोड़ मूल्य की 20 टन खैर की लकड़ी बरामद की गई थी।#Rare khair wood recovered in aburoad sirohi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button