ACBcrime newspalirajasthanपालीराजस्थान

रोडवेज में परिचालक से रिश्वत ले रहा परिचालक गिरफ्तार

  • भत्तों का बिल पास करवाने की एवज में घूस, अधिकारी के नाम से मांगे दो हजार
    पाली. रोडवेज में परिचालक के भत्तों को पास करवाने के लिए परिचालक ने ही घूस मांगी। उसने अधिकारी के नाम पर दो हजार रुपए की रिश्वत मांगी। एसीबी ने आरोपी परिचालक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी अधिकारी बताते हैं कि पाली निवासी मनीष श्रीमाली पुत्र ओमशंकर पाली रोडवेज डिपो में परिचालक हैं। अप्रैल-मई माह में कोविड होने के कारण 20 दिन क्वारंटीन रहा। उसका वेतन, मकान किराया, भत्ते का एरियर पास करवाने की एवज में लूणी (जोधपुर) हाल पाली रोडवेज डीपो परिचालक अशोक बिश्नोई पुत्र सुखराम बिश्नोई ने उससे दो हजार रुपए मांगे। उसने पाली डिपो की प्रबंधक (प्रशासन) सुनीता भाटी के नाम से यह दो हजार रुपए की घूस मांगी। शिकायत का सत्यापन करने के बाद गुरुवार को पाली एसीबी द्वितीय की टीम ने कार्रवाई की। आरोपी परिचालक अशोक बिश्नोई को दो हजार रुपए लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया। #acb action in pali roadways

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button