
- रावल समाज के ‘चिराग’ का गर्मजोशी से स्वागत
- रावल ब्राह्मण युवा सेवा संस्थान का सम्मान समारोह
सिरोही. रावल ब्राह्मण युवा सेवा संस्थान की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में भाजपा के नव निर्वाचित सिरोही मंडल अध्यक्ष चिराग रावल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम शहर के एक होटल में आयोजित किया गया। इसमें रावल ब्राह्मण समाज के युवाओं ने प्रेरणादायी वक्तव्य देकर समाज हित में कार्य किए जाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में ज्योतिषाचार्य अशोक पंडित (सारणेश्वरजी) का सान्निध्य रहा।
रावल ब्राह्मण युवा सेवा संस्थान अध्यक्ष हितेश रावल मांकरोड़ा ने कार्यक्रम का आगाज करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष चिराग रावल को पुष्पमाला पहनाई तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया। उन्होंने सभी युवाओं को संस्था से जुडऩे का आह्वान किया। साथ ही नगर मंडल अध्यक्ष को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
हमेशा सक्रिय रहे हैं चिराग
संस्थान संरक्षक विजय रावल ने इस कार्यक्रम को लेकर प्रसन्नता जाहिर की तथा कहा कि मंडल अध्यक्ष चिराग रावल संस्था के संस्थापक सदस्य हैं। वे हमेशा से सक्रिय भूमिका में रहे हैं। चिराग रावल ने युवाओं को हर संभव सहयोग का वचन देते हुए पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताया।
कार्यक्रम में देखी गई युवाओं की एकजुटता
कार्यक्रम को लेकर शहर के युवाओं में खुशी देखी गई। संगठनात्मक शक्ति और युवा एकजुटता के लिहाज से इस कार्यक्रम की सराहना की गई। पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह के आयोजन से समाज में प्रेरणा और सेवा की भावना को प्रोत्साहन मिलेगा।
संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा
सम्मान समारोह में मंच संचालन मनीष रावल (झाड़ोली) ने किया। इस दौरान सभी सदस्यों ने संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही आगामी कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर गौतम रावल, दीपक रावल, सुरेश रावल (पालड़ी आर), श्रवण रावल (पालड़ी आर), जितेंद्र रावल, एडवोकेट मनोज रावल, अमृत रावल, पीयूष रावल, विकास रावल, हरिकिशन रावल, खेताराम रावल, कपिल रावल सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
https://tinyurl.com/yyp2awz5 … सांसद लुम्बाराम चौधरी ने दिशा की बैठक में अधिकारियों को डांट पिलाते हुए कहा कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं- नियम विरुद्ध तरीके से हुए कार्यों की जांच के निर्देश – अवैध शराब के मुद्दे पर जवाब देने वाला कोई नहीं था …
https://tinyurl.com/2d5mp3pz … … तो क्या किसी की मौत या बड़ी दुखांतिका का इंतजार है- नकली शराब मिलने के बावजूद किसी की जिम्मेदारी तय नहीं… जानिए विस्तृत समाचार…