crime newscoronahealthrajasthanजयपुरराजस्थान

कोरोना वैक्सीन के लिए मारामारी, चले लात-घूसे, बहा खून

  • टोकन के लिए लाइन में लगे लोग, कहासुनी होने पर टकराव, एक घायल
    चौमूं. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोग सेंटर पर पहुंचे, लेकिन अव्यवस्थाए हावी होने से आपस में ही टकराव हो गया। दो गुटों में हुए झगड़े के बाद लात-घूसे चले, जिससे एक युवक घायल हो गया। बाद में पुलिस आने पर मारपीट करने वाले युवक भाग गए। लोग यहां टोकन के लिए कतार में लगे हुए थे, लेकिन किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई।
    जानकारी के अनुसार क्षेत्र के हाड़ौता गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में मंगलवार सुबह कोविड वैक्सीनेशन के लिए टोकन वितरण होना था। 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए टोकन बांटने का टाइम सुबह 8 बजे का था। लोग सुबह 4 बजे ही सेंटर पर पहुंच गए और लाइन लग गए। 8.30 बजे टोकन बांटने वाले कर्मचारी के आते ही लोग पहले टोकन लेने की होड़ में आगे-पीछे होने लगे। लाइन टूटी तो दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लात-घूसे चले। इससे एक युवक राहुल जांगीड़ घायल हो गया। सिर से खून बहने से उसे तत्काल ही अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलने पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान मारपीट करने वाले युवक भाग गए। बताया जा रहा है कि व्यवस्थाओं में खामियों के कारण इस क्षेत्र के वैक्सीनेशन सेंटर्स पर पहले भी इस तरह के विवाद हुए हैं।
मारपीट में घायल युवक।

इसलिए मची भगदड़
बताया जा रहा है कि इस सेंटर को दो सौ डोज मिले थे, जबकि लाइन में इससे कई ज्यादा लोग थे। कर्मचारी आने पर पहले टोकन लेने के चक्कर में कतार टूट गई, जिससे भगदड़ मची। उधर, बीएलओ कैलाश जांगीड़ ने बताया कि वैक्सीन के लिए 200 डोज मिली थी। वैक्सीनेशन कूपन लेने के लिए लाइन में धक्का-मुक्की हो गई थी।#Fight for corona vaccine, kicked and punched#chomu_jaipur

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button