सिरोहीrajasthansirohiराजस्थान

… तो क्या शिकार के लिए कसे शिकंजे में फंसा पैंथर?

  • पैंथर फंसने जैसा मजबूत फंदा आखिर लगाया भी तो क्यों
  • पाड़ीव के खेत में फंसे पैंथर के रेस्क्यू में जुटा जंगलात महकमा

सिरोही. पाड़ीव गांव के समीप एक खेत के पास लगे फंदे में पैंथर फंस गया। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। रविवार सुबह फंदे में पैंथर को देखते ही लोग दहशत में आ गए। हालांकि सूचना मिलते ही वनकर्मी भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू की कोशिश शुरू की गई, लेकिन देर शाम तक भी सफलता नहीं मिल पाई थी। वैसे इसे सामान्य घटना बताया जा रहा है, लेकिन यह अभी तक मालूम नहीं हो सका है कि पैंथर फंसने जैसा फंदा आखिर किसी ने लगाया भी तो क्यों।

https://tinyurl.com/3r7npdd6 … सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में सांसद ने लगाई फटकार- नदारद रहे एनएच के अधिकारी को नोटिस थमाने के निर्देश- कामयाब नहीं हो पाई सांसद को गुमराह करने की कोशिश …

बड़े व मजबूत वन्यजीवों के लिए लगा था फंदा
मजबूत फंदे में फंसे पैंथर को छूटने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। फंदा आखिर फंदा ही है, जिसमें फंसने के बाद निकलना मुश्किल था। अपेक्षाकृत छोटे जीवों को फंसाने वाला फंदा होता तो पैंथर की मजबूती के आगे उखड़ ही जाता, लेकिन यह फंदा शायद बड़े व मजबूत जीवों के लिए लगाया गया था।

https://tinyurl.com/2d5mp3pz … … तो क्या किसी की मौत या बड़ी दुखांतिका का इंतजार है- नकली शराब मिलने के बावजूद किसी की जिम्मेदारी तय नहीं… जानिए विस्तृत समाचार…

शिकार की घटनाओं से इनकार भी नहीं कर सकते
वन्यजीवों के शिकार की घटनाओं से इनकार भी नहीं किया जा सकता। खेतों से सटे जंगलों में अक्सर छोटे व अपेक्षाकृत कुछ बड़े वन्यजीवों के शिकार होते रहते हैं। इनमें तीतर, बटेर, खरगोश आदि शामिल है। खेत की मेड़ से सटा यह फंदा क्यों लगाया गया था यह तो फंदा लगाने वाला ही जानता है, लेकिन महकमे को इसकी पड़ताल जरूर करनी चाहिए।
https://tinyurl.com/ynsnkh3b … कांग्रेस के प्रदेशस्तरीय नेताओं का आगमन और निभाई औपचारिकता – पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत बोले उपचुनाव को जनता का मैंडेट नहीं समझा जाएगा … 

https://tinyurl.com/n27xctty …  आबूरोड में फिर मिली नकली शराब, खेत के बाड़े से बड़ी खेप जब्त- साख बचाने के लिए आबकारी ने दिखाई कार्रवाई- बेपरवाह कार्मिकों की जिम्मेदारी तक तय नहीं … 

http://surl.li/wqcipr … परिवहन विभाग ने निजी हाथों में सौंपा सरकारी सिस्टम!- जिम्मेदारों की नाक के नीचे काम कर रहे निजी लोग- विभागीय डॉक्यूमेंट तक इनके हाथ से निकल रहे- आखिर इनका वेतन कौन वहन कर रहा और क्यों… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button