चोरी व लूटपाट करने वाला गिरोह गिरफ्त में, हाईवे पर करते थे पथराव भी

- पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छह गिरफ्तार, पिण्डवाड़ा क्षेत्र में हाल ही में हो चुकी है कई वारदातें
सिरोही. पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में पथराव कर लूटपाट करने वाले आरोपियों को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है। पिछले कुछ समय में ही यहां इस तरह की कई वारदातें हो चुकी है। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था।
पुलिस के अनुसार गत 9 जून को नांदिया निवासी चन्द्रवीरसिंह पुत्र पन्नेसिंह ने रिपोर्ट देकर बताया था कि उसकी फर्म के ताले तोड़कर कोई सामान चुरा ले गया है। इसी तरह 11 जून को अजयपुरा पिण्डवाड़ा निवासी दुर्गाराम पुत्र ठाकरीराम मीणा ने भी अपने प्रतिष्ठान व गोदाम में चोरी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस थानाधिकारी अशोक आंजणा ने टीम का गठन कर जांच शुरू की। मामले में कुल छह जनों को अलग-अलग जगहों से दस्तियाब किया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इन चोरी की वारदातों के साथ ही रीको क्षेत्र में व हाईवे पर पथराव कर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों में साबेला निवासी रमेश पुत्र पीथाराम गरासिया, निचला साबेला निवासी पलाराम पुत्र हुंसाराम गरासिया डांग फली निचला साबेला निवासी कैलाश पुत्र पोसाराम गरासिया, बदलावा फली मालप निवासी नेनाराम पुत्र प्रेमाराम गरासिया, मदलावा फली मालप निवासी किरण पुत्र नोनाराम गरासिया व बारला ओड़ा निवासी प्रभुराम पुत्र फताराम गरासिया शामिल है।