crime newsrajasthansirohiराजसमंदराजस्थानसिरोही

गुजरात बॉर्डर पर राजस्थान पुलिस की कार्रवाई, शराब जब्त

कार में गुजरात पहुंचाई जा रही राजस्थानी शराब जब्त, मावल चौकी पुलिस की कार्रवाई, दो गिरफ्तार

सिरोही. आबूरोड के रीको पुलिस क्षेत्र में गुजरात बॉर्डर के समीप पुलिस ने कार से शराब बरामद की। कार्रवाई मावल चौैकी पुलिस ने की। कार में राजस्थान निर्मित शराब भरी हुई थी, जिसे अवैध रूप से गुजरात पहुंचाया जा रहा था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=1053 आबकारी में नहीं मान रहे आयुक्त के आदेश, अगस्त बीत गया और ढर्रा वहीं का वहीं- आबकारी महकमे में ही हवा हवाई साबित हुए आयुक्त के आदेश…

पुलिस के अनुसार मावल चौकी के हैड कांस्टेबल देवाराम, कांस्टेबल गिरधारसिंह व महेन्द्रसिंह ने आबूरोड-पालनपुर नेशनल हाईवे पर कार्रवाई की। मावल पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान एक कार आरजे 10 यूए 2812 को रूकवाया गया। तलाशी लेने पर डैश बोर्ड में छुपाकर ले जा रहे राजस्थान निर्मित शराब बरामद की गई। पुलिस ने शराब की 54 बोतलें जब्त की। कार चालक राजसमंद के केलवाड़ा थाना क्षेत्र में तालाब की भागल मोरचा निवासी नाथूसिंह पुत्र वगतसिंह राजपूत व मोरचा सारेवल निवासी भैरूसिंह पुत्र जगरूपसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया।#Rajasthan Police action on Gujarat border, liquor seized

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button