crime newsjaloreजालोर

उतरप्रदेश से लाया शराब भरा ट्रक, गुजरात बॉर्डर पर धरा गया

पुलिस ने जब्त किए अंग्रेजी शराब के 399 कर्टन

जालोर. गुजरात के लिए लगभग हर रास्ते से शराब जा रही है। ऐसे में जालोर जिला भी अछूता कैसे रह सकता है। पुलिस ने उत्तरप्रदेश से लाई गई शराब की बड़ी खेप बरामद की है।

https://rajasthandeep.com/?p=1395 टूटे टोल रोड पर धरना, सड़क नहीं तो पैसा भी नहीं- विधायक समेत भाजपा पदाधिकारी धरने पर, सांकरणा व भागली टोल नाके पर चल रहा प्रदर्शन… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस के अनुसार सरवाना थाना पुलिस ने जिला विशेष टीम के साथ कार्रवाई करते हुए मिनी ट्रक पकड़ा। पुलिस टीमों ने उत्तरप्रदेश पासिंग मिली ट्रक का पीछा कर जानवी सरहद के समीप कार्रवाई की। मिनी ट्रक से अंग्रेजी शराब
व बीयर के 399 कर्टन जब्त किए। साथ ही आरोपी किदवईनगर गुरु सहायगंज(कन्नौज-उत्तरप्रदेश) निवासी तिलकसिंह पुत्र सुरेशचंद चौहान को गिरफ्तार किया गया। पुलिस इस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button