
- पहाड़ी रास्ते में तेज वेग से बहते झरने ने रोका रास्ता
- रेस्क्यू के लिए पुलिस को बुलानी पड़ी एनडीआरएफ की टीम
सिरोही. शहर से सटी पहाड़ी स्थित मातरमाता मंदिर में शनिवार को श्रद्धालुओं का जत्था फंस गया। श्रद्धालु यहां किसी धार्मिक आयोजन के लिए आए थे। इस दौरान भारी बारिश होने से अटक गए। मंदिर की सीढिय़ों से आने वाले रास्ते में पहाड़ी झरने का बहाव तेज होने से श्रद्धालु इसे पार नहीं कर पाए। करीब दो-ढाई घंटे बाद श्रद्धालुओं के फंसे होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर रेस्क्यू करवाया। श्रद्धालुओं को रस्सी के सहारे एक-एक कर नीचे लाया गया।
झरने में फंसे तो घबरा गए
जानकारी के अनुसार मातरमाता मंदिर में शनिवार सुबह धार्मिक कार्यक्रम रखा गया था। इसमें शामिल होने के लिए करीब सवार सौ श्रद्धालु यहां पहुंचे। दर्शन-वंदन के बाद श्रद्धालु पहाड़ी से नीचे उतरने लगे तो झरने के वेग ने उनका रास्ता रोक दिया। श्रद्धालुओं में शामिल बुजुर्ग, बच्चे व महिलाएं इससे घबरा गए। रेस्क्यू के बाद भी वे लोग काफी देर तक संयत नहीं हो पाए।
रस्से के सहारे एक-एक को नीचे उतारा
उधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई। पहाड़ी पर फंसे श्रद्धालुओं को झरने के कारण मुख्य रास्ते से निकालने में मुश्किल नजर आ रही थी। ऐसे में उबड़-खाबड़ और झाडिय़ों के बीच से रस्से के सहारे नया रास्ता तलाशते हुए रेस्क्यू किया गया।