रवि इंफ्रा बिल्ट प्रोजेक्ट के मैनेजर ने कबाड़ी को बेचा रेलवे का सामान

- छापेमारी में धरा गया प्रोजेक्ट मैनेजर व उसका चालक, कबाड़ी भी गिरफ्तार
सिरोही. कबाड़ी के यहां छापेमारी में रेलवे का सामान मिलने पर आरपीएफ जाब्ता चौंक गया। कड़ी दर कड़ी जोड़ी गई तो रवि इंफ्रा बिल्ट प्रोजेक्ट प्रा.लि. के प्रोजेक्ट मैनेजर की सीधी भूमिका सामने आ गई। आरपीएफ ने मैनेजर, उसके वाहन चालक व कबाड़ी को रेलवे संपत्ति खुर्द-बुर्द करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
आरपीएफ निरीक्षक रणवीरसिंह सिहाग ने बताया कि मुखबिर ने आबूरोड में कबाड़ की दुकान पर रेलवे की संपत्ति आने की जानकारी दी थी। इस पर कार्रवाई करते हुए कबाड़ की दुकानों पर दबिश दी गई। तलाशी के दौरान मानपुर में कबाड़ी मोहम्मद आरिफ की दुकान पर रेलवे के काम आने वाली सामग्री मिली। इस पर कबाड़ी से पूछताछ की गई। उसने रवि इंफ्रा बिल्ट प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर हरीश सैन के कार चालक इन्द्रसिंह से यह खरीदना स्वीकारा। इस पर आरपीएफ ने चालक को पकड़ा तथा उससे पूछताछ शुरू की। चालक इन्द्रसिंह ने कबूला कि प्रोजेक्ट मैनेजर हरीश सैन के कहने पर कबाड़ी को सामान बेचा था। इसके बाद कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर हरीश सैन को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरपीएफ ने बताया कि बरामद की गई रेल संपत्ति की कीमत करीब साढ़े दस हजार रुपए आंकी गई है। तीनों आरोपियों को जोधपुर रेलवे न्यायालय में पेश किया जाएगा। #The manager of the Ravi Infra built project sold railway goods to the scrap – the project manager and his driver were caught in the raid